scorecardresearch
 

“तमंचे पे डिस्को” पर अपने आप ही थिरक पड़े सैफ और सोनाक्षी

सैफ अली खान और सोनाक्षी सिन्हा का तमंचे पे डिस्को गाना रिलीज हो गया है. खास यह कि इस गाने को कोरियोग्राफर गणेश आचार्य कोरियोग्राफ करते, सैफ और सोनाक्षी इसकी धुन सुनकर खुद ही थिरकने लगे.

Advertisement
X
सैफ अली खान और सोनाक्षी सिन्हा
सैफ अली खान और सोनाक्षी सिन्हा

सैफ अली खान और सोनाक्षी सिन्हा का तमंचे पे डिस्को गाना रिलीज हो गया है. बुलेट राजा फिल्म के इस सांग को यूके के बैंड आरडीबी ने कंपोज किया है और उन्होंने ही गाया भी है. इसके कोरियोग्राफर गणेश आचार्य हैं. लेकिन सेट पर मौजूद सूत्रों से यह खबर मिली है कि इस सांग के धमाल संगीत को सुनकर सैफ अली खान और सोनाक्षी सिन्हा अपने आप ही नाचने लगे.

Advertisement

 सूत्रों के मुताबिक, “इस सांग की ट्यून ही ऐसी है कि सुनने के बाद कोई भी थिरकने लगे. ऐसा ही कुछ सैफ और सोनाक्षी के साथ भी हुआ. इस बिना तैयारी और योजना के किए गए डांस से गणेश काफी प्रभावित हुए है, इसी को देखकर उन्होंने सैफ और सोनाक्षी की इस कैमिस्ट्री को फिल्म में डालने का फैसला किया.”

 बेशक फिल्म में हमें न सिर्फ तिगमांशू धूलिया का देसी अंदाज वाला डायरेक्शन देखने को मिलेगा बल्कि इसी तरह का डांस भी देखा जा सकेगा. फिल्म 29 नवंबर को रिलीज हो रही है.

Advertisement
Advertisement