'बुलट राजा' फिल्म का गाना 'सामने है सवेरा' खूब हिट हो रहा है. इसमें सोनाक्षी सिन्हा और सैफ अली खान की कैमिस्ट्री भी सुर्खियों में है, यही नहीं ऑफस्क्रीन भी इन दिनों दोनों में खूब पट रही है. एक वजह यह भी हो सकती है कि दोनों की दिलचस्पियां काफी मिलती-जुलती हैं. इसमें खास यह कि दोनों को ही बंगाली मिठाइयां बेहद पसंद है.
संयोग से, तिग्मांशू ने फिल्म में एक सीन रखा है जिसमें सैफ बंगाली मिठाइयों का नाम लेकर सोनाक्षी से फ्लर्ट करते हैं. जैसे चमचम, सोनदेश, रसगुल्ला और मिष्टीदोइ. सबको यह इतना मजेदार लगा कि शॉट के बाद क्रू मेंबर और सैफ सोनाक्षी सिन्हा को मिष्टीदोइ बुलाने लगे.
प्रोडक्शन टीम के सूत्र बताते हैं, 'सोनाक्षी बहुत ही प्यार से मीठी-मीठी बातें करती हैं. सैफ ने उन्हें नया नाम दिया है. तिग्मांशु ने भी, वे उन्हें क्लासिक बंगाली ब्यूटी कहते हैं. बस फिर क्या था, धीरे-धीरे सब उन्हें मिष्टीदोइ कहने लगे.' फिल्म में सोनाक्षी बंगाली बाला का रोल निभा रही हैं और एक स्ट्रगलिंग एक्ट्रेस हैं, जबकि सैफ यूपी के गैंगस्टर बने हैं जो उनके प्रेम में पड़ जाता है. फिल्म 29 नवंबर को रिलीज हो रही है.