आखिरकार दीपिका पादुकोण भी 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा छूने वाली हीरोइनों की लिस्ट में शामिल हो गई हैं. इस साल की पहली हिट और सौ करोड़ रुपये की कमाई करने वाली उनकी फिल्म रेस-2 है.
फिलहाल दीपिका शूटिंग में काफी व्यस्त हैं. उनका मानना है कि उनकी मेहनत रंग लाएगी. हमेशा से खेलों में दिलचस्पी रखने वाली दीपिका का नंबर्स में काफी यकीन है. दीपिका मानती हैं कि आंकड़ों से इस बात का अंदाजा होता है कि कितने लोगों को फिल्म पसंद आई है. ये चीज एक्टर को प्रेरित करती है और लगन से काम करने की इच्छा और मजबूत होती है.
दीपिका का इस साल का लाइन अप काफी स्ट्रांग है. उनकी आने वाली फिल्में हैं, ये जवानी है दीवानी, चेन्नै एक्सप्रेस और रामलीला.