लखनऊ के चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे के वीआईपी लाउंज में बैठे सैफ अली खान अचानक बाहर जाने के लिए कह दिया गया.
दरअसल हुआ कुछ यूं, कि गुरुवार को अपनी फिल्म ‘बुलेट राजा’ की शूटिंग के सिलसिले में लखनऊ आये सैफ दिल्ली जाने के लिये चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे पर पहुंचे थे. वहां वह ‘वीआईपी लाउंज’ में जा बैठे. उन्होंने बताया कि लाउंज में मौजूद वीआईपी अटेंडेंट ने सैफ से कहा कि उस जगह सिर्फ उन्हीं सूचीबद्ध विशिष्ट लोग ही बैठ सकते हैं, जिनकी सूची केन्द्र सरकार जारी करती है.
सूत्रों ने बताया कि इस पर सैफ ने अटेंडेंट तथा वहां मौजूद कुछ अन्य हवाई अड्डा कर्मियों से बातचीत की और वहां से बाहर निकल गये. बाद में वह जेट एयरवेज के विमान से दिल्ली चले गये. हालांकि, सैफ और हवाई अड्डा कर्मियों के बीच बहस-मुबाहिसा होने की खबरें भी हैं, लेकिन परिसर प्रशासन ने इससे इनकार किया है.