अभिनेत्री करीना कपूर को लगता है कि अभिनेता सैफ अली खान के साथ शादी से उनकी जिंदगी में कुछ भी बदलाव नहीं आया है और यह उम्मीद करती हैं कि सैफ भी हमेशा ऐसे ही रहें.
बॉलीवुड के इस जोड़े ने पांच साल के प्रेम संबंध के बाद पिछले साल अक्तूबर में शादी की थी. करीना ने बताया, 'सैफ और मैं प्यार में थे और हमने शादी करने का फैसला किया. हमारे लिए सब कुछ पहले जैसा है. शादीशुदा जिंदगी अच्छी चल रही है. सबकुछ ठीक वैसा ही है, जैसा सैफ के साथ प्रेम संबंध में होने के दौरान था. सैफ बिल्कुल वैसे ही हैं, जैसे वे पहले थे. उम्मीद है कि वे कभी नहीं बदलेंगे. करीना ने कहा, 'मीडिया और लोगों के लिए शादी बहुत बड़ी चीज है, लेकिन असल जिंदगी में ऐसा नहीं है. हम पर कभी कोई पाबंदियां नहीं लगाई गईं. हमें हैरानी होती है जब लोग पूछते हैं कि शादी के बाद क्या अंतर आया. हम यह बात समझ ही नहीं पाते क्योंकि कोई अंतर आया ही नहीं है.'
उन्होंने आगे कहा, 'बचपन से ही मैं एक जिम्मेदार लड़की थी. परिवार की जिम्मेदारी थी। सबसे पहले मां की और फिर मेरी बहन करिश्मा की और अब सैफ की जिम्मेदारी, लेकिन सैफ काफी आत्मनिर्भर और जिम्मेदार इंसान हैं. वह काफी परिपक्व हैं.' करीना प्यार और काम को जीवन में बराबर महत्व देने में यकीन रखती हैं.