करीना कपूर और सैफ अली खान के फैन्स उनके आने वाले बच्चे का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. करीना कपूर प्रेगनेंट हैं और दिसंबर में अपने बच्चे को जन्म देने वाली हैं.
करीना कपूर और सैफ अली खान अपने आने वाले नन्हे मेहमान को लेकर काफी एक्साइटिड हैं. प्रेग्नेंट होते ही करीना ने अपने आने वाले बच्चे के लिए शॉपिंग शुरू कर दी थी. मम्मी करीना के साथ-साथ पापा सैफ भी अपने बेबी के लिए दिल्ली में महंगे गिफ्ट खरीद रहे हैं.
सैफ से जुड़े एक करीबी ने बताया कि करीना इस वक्त 8 महीने की प्रेग्नेंट हैं तो उनके लिए ट्रैवल करना मुश्किल है. इसलिए सैफ उन्हें बच्चे के लिए खरीद रहे हर तोहफे की तस्वीर भेज रहे हैं ताकि बेबो किसी चीज को मिस ना करें.
दिल्ली के चिल्ड्रन बुटीक स्टोर से सैफ ने एक प्रैम फाइनल की. इस प्रैम की कीमत 30,000 रुपये है. इस प्रैम के साथ मैचिंग एक्सेसरीज भी खरीदी हैं. सैफ और करीना ने अपने होने वाले बच्चे के लिए इस खास नर्सरी की तैयारी तब से शुरू कर दी थी जब से करीना ने प्रेग्नेंट होने की गुड न्यूज दी थी. अपनी लंदन की ट्रिप में सैफ वहां के एक मशहूर स्टोर में शॉपिंग करते दिखे थे. दोनों ने नर्सरी को डिजाइन करने के लिए एक इंटरनेशनल डिजाइनर को भी हायर किया था. उम्मीद है कि अब नर्सरी तो बनकर तैयार हो ही गई होगी. ऐसे में सैफ दूसरी चीजों की शॉपिंग में लग गए हैं.
Pic! KareenaKapoor spotted shopping for Baby Kapoor Khan's nursery pic.twitter.com/HXCEmtp2HC
— Kareena Kapoor Khan (@KareenaMania) November 21, 2016
हाल ही में करीना ने महबूब स्टूडियो में किसी मैगजीन के लिए फोटोशूट करवाया. इस फोटोशूट के पिक्चर इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इस फोटोशूट में करीना ब्लैक ड्रेस में नजर आ रही हैं और उनका बेबी बंप भी दिख रहा है.