scorecardresearch
 

'बेबो' पर हर रंग है नवाब सैफ अली खान को पसंद

मुंबई लैक्मे फैशन वीक के दौरान नम्रता जोशीपुरा द्वारा बनाए गए परिधान में शानदार नजर आने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर ने कहा है कि उनके पति सैफ अली खान को उनके सभी परिधान पंसद हैं, चाहे वह किसी भी रंग की हों.

Advertisement
X
सैफ और करीना
सैफ और करीना

मुंबई लैक्मे फैशन वीक के दौरान नम्रता जोशीपुरा द्वारा बनाए गए परिधान में शानदार नजर आने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर ने कहा है कि उनके पति सैफ अली खान को उनके सभी परिधान पंसद हैं, चाहे वह किसी भी रंग की हों.

Advertisement

जब उनसे पूछा गया कि सैफ को वह किस रंग के परिधान में अच्छी लगती हैं तो उन्होंने कहा कि मैं किसी भी रंग का परिधान पहनूं, सैफ को पसंद है. करीना ने बताया, 'मेरे सभी रंग के परिधान सैफ को पसंद है. उनकी कोई खास पसंद नहीं है.'

लैक्मे फैशन वीक के दौरान हालांकि सैफ उनके शो के दौरान उनका हौंसला आफजाई करने के लिए साथ नहीं थे. जिसपर करीना ने मजाकिया लहजे में कहा, 'हम सैफ की कमी को महसूस नहीं कर रहे हैं. उन्हें काम करने दें. वैसे भी, घर में वह हर दिन मुझे रैम्प पर चलते देखते हैं.'

उनके पसंदीदा निजी स्टाइल के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मुझे पाजामा और टी-शर्ट पसंद है. बेबो ने कहा, 'मुझे पाजामा और टी-शर्ट काफी पसंद है. काश मैं रैम्प पर पाजामा और टी-शर्ट पहन कर चल सकूं.'

Live TV

Advertisement
Advertisement