scorecardresearch
 

घर पर हर दिन रैंप पर चलता देखते हैं मुझे सैफ: करीना कपूर

लैक्मे फैशन वीक में अभिनेत्री करीना कपूर डिजाइनर नम्रता जोशीपुरा के लिए रैंप पर शो में करीना के साथ सैफ नहीं नजर आए. 'सैफ की कमी को महसूस ना करें. उन्हें काम करने दें. वैसे भी, घर में वह हर दिन मुझे रैम्प पर चलते देखते हैं.'

Advertisement
X
करीना कपूर
करीना कपूर

Advertisement

लैक्मे फैशन वीक में अभिनेत्री करीना कपूर डिजाइनर नम्रता जोशीपुरा के लिए रैंप पर शो में करीना के साथ सैफ नहीं नजर आए. 'सैफ की कमी को महसूस ना करें. उन्हें काम करने दें. वैसे भी, घर में वह हर दिन मुझे रैम्प पर चलते देखते हैं.'
लैक्मे फैशन वीक के दौरान जब उनसे पूछा गया कि सैफ को वह किस रंग के परिधान में अच्छी लगती हैं तो उन्होंने कहा कि मैं किसी भी रंग का परिधान पहनूं, सैफ को पसंद है.
मीडिया को करीना ने बताया, 'मेरे सभी रंग के परिधान सैफ को पसंद है. उनकी कोई खास पसंद नहीं है.' शो में करीना के साथ सैफ नहीं थे. जिसपर करीना ने मजाकिया लहजे में कहा,
उनके पसंदीदा निजी स्टाइल के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मुझे पाजामा और टी-शर्ट पसंद है. 'मुझे पाजामा और टी-शर्ट काफी पसंद है. काश मैं रैम्प पर पाजामा और टी-शर्ट पहन कर चल सकूं.'

Advertisement
Advertisement