उन्होंने कहा, 'पद्मश्री एक राष्ट्रीय सम्मान है और काफी रिसर्च के बाद ही यह सम्मान किसी को दिया जाता है, सैफ को खुद सरकार ने इस अवॉर्ड से सम्मानित किया है. उन्होंने कभी मांगा नहीं था. मेरी सैफ से इसके बारे में बात तो नहीं हुई है लेकिन मुझे यकीन है अगर ये सम्मान वापस मांगा जाएगा तो सैफ को इसे लौटाने में कोई दिक्कत नहीं है, वह इस अवॉर्ड को वापस कर देंगे.'
गौरतलब है कि सैफ के खिलाब एक RTI पिछले साल मुंबई में फाइल की गयी थी, जिसमें 2012 में सैफ द्वारा साउथ अफ्रीका के एक बिजनेसमैन और उसके ससुर के साथ हुई मार पीट की खबर के कारण पद्मश्री वापस ने की याचिका दायर की गयी थी. फिलहाल गृह मंत्रालय द्वारा अभी इस मामले की जांच जारी है.
- इनपुट: PTI