अभिनेत्री करीना कपूर 'तलाश' के प्रदर्शन के साथ एक बार फिर चर्चा में हैं. दूसरी तरफ करीना के पति सैफ अली खान उनकी सफलता का जश्न मनाने को बेताब हैं.
करीना ने बताया, 'सैफ अभी लखनऊ में शूटिंग में व्यस्त हैं, लेकिन 'तलाश' में मेरे अभिनय के बारे में दोस्तों और परिवार वालों के संदेश पाकर बहुत उत्साहित हैं.'
करीना कहती हैं, 'शादी के बाद यह मेरी पहली बड़ी फिल्म है. सैफ खुश हैं कि हमने शादीशुदा अभिनेत्री के अभिनय से जुड़े पूर्वाग्रहों को झुठला दिया है.'
'हम दोनों बहुत रोमांचित हैं. सैफ मुंबई वापस आते ही दोस्तों और परिवार के साथ छोटी पार्टी देना चाहते हैं.'