scorecardresearch
 

पि‍ता मंसूर अली खान पटौदी का किरदार अदा करना चाहते हैं सैफ

फिल्‍म 'पान सिंह तोमर', 'भाग मिल्‍खा भाग', 'मैरी कॉम' जैसी फिल्‍मों ने बॉलीवुड इंडस्‍ट्री में बायोपिक फिल्‍मों का एक ट्रेंड सेट कर दिया है. जिसके चलते अब कई महान शख्‍ि‍सयतों की लाइफ पर फिल्‍में बनाने का दौर आ गया है.

Advertisement
X
Legendary cricketer Mansur Ali Khan Pataudi  and Actor Saif Ali khan
Legendary cricketer Mansur Ali Khan Pataudi and Actor Saif Ali khan

फिल्‍म 'पान सिंह तोमर', 'भाग मिल्‍खा भाग', 'मैरी कॉम' जैसी फिल्‍मों ने बॉलीवुड इंडस्‍ट्री में बायोपिक फिल्‍मों का एक ट्रेंड सेट कर दिया है. जिसके चलते अब कई महान शख्‍ि‍सयतों की लाइफ पर फिल्‍में बनाने का दौर आ गया है. हाल ही में खबर आई थी क‍ि क्रिकेटर एमएस धोनी और हॉकी प्‍लेयर ध्‍यान चंद पर फिल्‍म बनने जा रही है.

इन स्‍पोर्ट्स लीजेंड पर बनने जा रही फिल्‍मों के चलते सैफ अली खान ने भी अपने पिता और लीजेंडरी क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी का रोल प्‍ले करने की इच्‍छा जाह‍िर की है. सैफ अली खान ने इस बारे बात करते हुए कहा कि, उनके पि‍ता और क्रिकेट लीजेंड पर फिल्‍म बनाना बहुत दिलचस्प होगा. और इस फिल्‍म में अपने पिता का रोल अदा करने में उन्‍हें बेहद खुशी होगी. हालांकि सैफ ने कहा कि वह इस रोल को करने के लिए तैयार तो हैं लेकिन वह अपने प‍िता जि‍तने हैंडसम नहीं.

Advertisement

नवाब पटौदी: तुम याद बहुत आओगे

फिल्‍म मेकिंग के बारे बात करते हुए सैफ ने कहा कि, 'मेरे लिए फिल्‍म बनाना लोगों को अवेयर करना नहीं है. मेरे लिए फिल्‍म बनाना मतलब लोगों को एंटरटेन करना है ना कि लेक्‍चर देना. अगर स्‍पोर्ट्स पर फन फिल्‍म बनाई जाए तो यह बेहतर है क्‍योंकि मकसद तो एंटरटेन करना ही है.

'नवाब ऑफ पटौदी' : क्रिकेट में एक युग का अंत

Advertisement
Advertisement