scorecardresearch
 

'गो गोवा गॉन' में आसान नहीं था सैफ का लुक

सैफ अली खान अपने बालों से एक्सीपेरीमेंट करना पसंद नहीं करते. लेकिन जॉम्बी कॉमेडी 'गो गोवा गॉन' में रूसी माफिया सरगना बोरिस का किरदार निभाने के लिए उन्होंने ब्लॉन्ड लुक अपनाया. उन्हें यह लुक देने के लिए कड़ी मशक्कत की गई है.

Advertisement
X
सैफ अली खान
सैफ अली खान

'गो गोवा गॉन' में सैफ अली खान का लुक खूब चर्चाओं में हैं, लेकिन यह लुक कोई रातों-रात तैयार नहीं हुआ था. सैफ अपने बालों से एक्सीपेरीमेंट करना पसंद नहीं करते. लेकिन जॉम्बी कॉमेडी में रूसी माफिया सरगना बोरिस का किरदार निभाने के लिए उन्होंने ब्लॉन्ड लुक अपनाया. 'गो गोवा गॉन' में उन्हें यह लुक देने के लिए कड़ी मशक्कत की गई, उसके बाद ही इसे फाइनल किया गया.

Advertisement

सूत्र बताते हैं, सैफ का रोल ऐसा है कि फिल्म में उनका लुक काफी अहम हो जाता है. उन्हें ब्लॉन्ड लुक देने से पहले कई तरह के हेयरस्टाइल उन पर टेस्ट किए गए थे. रोल के लिए बॉडी बनाने के अलावा, उन्हें नई तरह की लैंग्वेज और शरीर पर टैटू करवाने की भी जरूरत थी.

सैफ के प्रोफेशनलिज्म से हर कोई वाकिफ है और उन्होंने किसी तरह के संशय को अपनी राह में नहीं आने दिया. रियल लाइफ में अपने बालों से एक्सपेरिमेंट नहीं करने वाले सैफ ने फिल्म के लिए अपने इस नियम को किनारे रख दिया.

उन्होंने डायरेक्टर जोड़ी राज निदिमोरू और कृष्णा डीके पर यकीन करते हुए इस नए लुक को अपना लिया. लगता है उनका त्याग रंग ले आया है और फिल्म के प्रोमो इन दिनों खूब देखे जा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement