scorecardresearch
 

शादी की सालगिरह: सायरा बानो ने दिलीप संग साझा की पुरानी तस्वीर

सायरा बानो ने ये फोटो दिलीप कुमार के ट्विटर अकाउंट पर साझा की. दिलीप कुमार के ट्विटर अकाउंट को उनके पारिवारिक मित्र फैजल फारूकी ऑपरेट करते हैं.

Advertisement
X
सायरा बानो दिलीप कुमार (
सायरा बानो दिलीप कुमार (

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस सायरा बानो ने अभिनेता दिलीप कुमार के साथ अपनी शादी की 52वीं सालगिरह के मौके पर एक फोटो साझा की. कैप्शन में उन्होंने अपने पति को 'कोहिनूर' कहा. दिलीप संग ये उनकी एक पुरानी फोटो है.

सायरा ने ये फोटो दिलीप कुमार के ट्विटर अकाउंट पर साझा की. बता दें कि दिलीप कुमार के ट्विटर हैंडल को उनके पारिवारिक मित्र फैजल फारूकी ऑपरेट करते हैं.

ट्वीट में क्या लिखा है?

ट्वीट में लिखा है, "सायरा बानो की तरफ से संदेश : मेरे कोहिनूर, मेरे साहब, मेरे सपनों के राजकुमार, मेरे यूसुफ जान, मैं लाखों की संख्या में प्रशंसकों, दोस्तों और परिवार के लोगों की ओर से मिल रही बधाइयों पर शुक्रिया अदा कैसे करूं. आज हमारी शादी की 52वीं सालगिरह पर संदेशों, कॉल और बधाइयों की शुक्रगुजार हूं."

सायरा दिलीप कुमार ले साथ 'सगीना' और 'गोपी' जैसी फिल्मों में काम भी कर चुकी हैं. उन्होंने 1966 में दिलीप कुमार से शादी की थी. दिलीप कुमार 95 वर्ष के हैं. उनकी तबीयत ठीक नहीं चल रही है. उन्हें निमोनिया की शिकायत की वजह से पिछले हफ्ते अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि उन्हें गुरुवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. करीब एक महीना पहले भी दिलीप कुमार को खराब हेल्थ की वजह से अस्पताल में ले जाना पड़ा था.

Advertisement
Advertisement