#MeToo मूवमेंट के तहत फिल्ममेकर साजिद खान पर गंभीर आरोप लगे हैं. उनकी एक्स असिस्टेंट डायरेक्टर सलोनी चोपड़ा के बाद दो और महिलाओं ने भी साजिद पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. जिनमें से एक एक्ट्रेस और एक पत्रकार हैं. दोनों ने ट्विटर पर अपनी आपबीती दुनिया को बताई है.
सीनियर पत्रकार ने साजिद पर संगीन इल्जाम लगाए हैं. उन्होंने साल 2000 की घटना का जिक्र करते हुए कहा, "जब मैं साजिद के घर उनका इंटरव्यू देखने गई थी. इस दौरान साजिद ने अश्लील बातें करनी शुरू की, फिर गलत हरकत की. जब मैं वहां से जाने लगी तो उन्होंने मुझे जबरदस्ती किस करना चाहा. फिर मैं उन्हें धक्का देकर वहां से भागी.''
#MeToo LIVE: अश्रील मैसेज भेजते थे साजिद खान, 3 महिलाओं ने लगाए आरोप
Sajid Khan has preyed on women in the industry for years. Here's my story. #MeToo pic.twitter.com/Rufzs9dsp6
— YellowGlassDragon (@karishmau) October 11, 2018
दूसरी तरफ एक और एक्ट्रेस Rachel White ने भी साजिद पर शारीरिक दुर्व्यवहार का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, ''फिल्म हमशकल्स के लिए साजिद का मेरे पास फोन आया था. उसने मुझे घर पर बुलाया. जब मैंने कहा कि मैं घर पर आने के लिए सहज नहीं हूं. तो उसने कहा- चिंता मत करो, मैं अपनी मां के साथ रहता हूं. वहां वे भी होंगी.''
I was in a white vest and blue denims and still felt I was standing nude with that gaze. What happens next is that he finishes his cardio and walks up to me asking me about my boobs and making that kind of conversation. I didn’t bother to answer to anything.
— Rachel White (@whitespeaking) October 11, 2018
''जब मैं घर पहुंची तो उसकी मेड ने मुझे बेडरूम में भेजा. साजिद मुझसे अश्लील बात करने लगे. फिर कहा कि मैं अपने कपड़े उतारूं. उनका कहना था कि वे जिस मूवी में मुझे कास्ट करेंगे उसमें बिकिनी सीन है. मैंने उनकी बात नहीं मानी. डायरेक्टर ने मुझे 5 मिनट में सेड्यूस करने को भी कहा. ये सब देखकर मैं वहां से चली गई थी.'