फिल्म निर्माता साजिद खान भी बॉलीवुड की उन हस्तियों में शुमार हो गए हैं, जिनका माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर अकाउंट है. करण जौहर और रितेश देशमुख और कई अन्य कलाकारों ने साजिद का गर्मजोशी से स्वागत किया.
If laughter is the best medicine...then this is your local chemist....will strive to put a smile on your face...
— Sajid Khan (@SimplySajidK) April 16, 2015
साजिद खान की आखिरी फिल्म 'हमशकल्स' थी, जिसकी समीक्षकों के साथ-साथ कुछ फिल्म अभिनेताओं ने भी आलोचना की थी. साजिद ने गुरुवार को ट्विटर पर अपना खाता बनाया था. उनका ट्विटर हैंडल @SimplySajidK है.
And the man with an incredible sense of humor is on twitter! Director and now columnist! Sajid khan! @simplysajidk
— Karan Johar (@karanjohar) April 17, 2015
साजिद का ट्विटर पर स्वागत करते हुए करण जौहर ने लिखा, '...और हास्य की अविश्वसनीय समझ वाला आदमी ट्विटर पर आ गया है. निर्देशक और अब तो स्तंभकार भी. साजिद खान.' फिल्म निर्देशक और कोरियोग्राफर फराह खान ने कहा, 'तो आखिरकार मेरा भाई ट्विटर पर आ ही गया. हास्य ट्वीट के लिए उसे फॉलो करें.'
Good to have the funny man himself on Twitter - @SimplySajidK - a huge welcome mere dost.
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) April 17, 2015
रितेश देशमुख ने ट्वीट कर कहा, 'स्वयं में हास्यास्पद व्यक्ति को ट्विटर पर देखकर अच्छा लग रहा है. बहुत-बहुत स्वागत है मेरे दोस्त.' जेनेलिया डिसूजा ने ट्विटर पर लिखा, 'साजिद खान स्वागत है. अब तो ट्विटर पर दंगा सुनिश्चित है.' इसके अलावा राम कपूर, अर्जुन कपूर और विशाल ददलानी जैसे कई बॉलीवुड कलाकारों ने साजिद खान का ट्विटर पर स्वागत किया.
Welcome @SimplySajidK ... Now Twitter is going to be a riot for sure
— Genelia Deshmukh (@geneliad) April 17, 2015