scorecardresearch
 

साजिद खान की फिल्म 'हमशकल्स' का पोस्टर रिलीज, पिछली फिल्म हिम्मतवाला थी सुपरफ्लॉप

सैफ अली खान, रीतेश देशमुख और राम कपूर की तिकड़ी को फीचर करती साजिद खान की फिल्म 'हमशकल्स' का पहला पोस्टर रीलीज़ हो गया है.

Advertisement
X
साजिद खान ने डबल नहीं ट्रिपल रोल पर भरोसा जताया है फिल्म हमशक्ल्स नाम की कॉमेडी में
साजिद खान ने डबल नहीं ट्रिपल रोल पर भरोसा जताया है फिल्म हमशक्ल्स नाम की कॉमेडी में

मल्टी स्टारकास्ट के साथ कॉमेडी परोसने के लिए मशहूर साजिद खान का नया कारनामा तैयार है बड़े पर्दे पर दस्तक देने के लिए. सैफ अली खान, रीतेश देशमुख और राम कपूर की तिकड़ी को फीचर करती फिल्म 'हमशकल्स' का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है. फिल्म का पहला फोस्टर किरदारों से फुल नजर आ रहा है, मगर फिल्म हाउसफुल होगी या नहीं, ये पब्लिक तय करेगी. ये सवाल इसलिए भी पूछा जाना लाजिमी है क्योंकि साजिद की पिछली फिल्म हिम्मतवाला ने बॉक्स ऑफिस पर पानी भी नहीं मांगा था.

Advertisement

हमशकल्स के पोस्टर में फिल्म के तीनों लीड कलाकार तीन गेटअप में नजर आ रहे हैं. थीम देखकर लगता है कि शेक्सपियरन कॉमेडी ऑफ एरर्स की तर्ज पर फिर एक बार कहानी बुनी गई है.जिसमें तीन दोस्त ट्रिपल रोल में नजर आएंगे और एक दूसरे की लाइफ को नरक बनाएंगे.

'हे बेबी', 'हाउसफुल', 'हाउसफुल-द डर्टी डजन' जैसी मजेदार और हिट फिल्में देने के बाद, दर्शकों को गुदगुदाने के लिए इस बार क्या है साजिद खान का प्लान-ऑफ-एक्शन? वेल, शायद फिल्म के दूसरे पोस्टर से इसका क्लू मिले. लेकिन इतना ज़रूर है कि अंग्रेज़ी फिल्मों से 'इन्सपायर्ड' साजिद खान ने जीतेंद्र की पुरानी 'हिम्मतवाला' की रीमेक 'हिम्मतवाला' को मिले चौपट रिस्पॉन्स से सीख ज़रूर ली होगी. फिलहाल पोस्टर में नज़र आ रहे शब्दों पर गौर फरमाएं तो फिलमेकर्स ये दावा ज़रूर कर रहे हैं-

Advertisement

क्रेजी+ लंडन कैंप+ रिच+ इनसेन = 9 टाइम्स द फन

और अगर है दम, तो फिर देख लीजिए हिम्मतवाला का ट्रेलर


Advertisement
Advertisement