scorecardresearch
 

जैकलीन से अलग होकर बेहतर काम कर पाया: साजिद खान

कभी जैकलीन फर्नांडीस को डेट कर रहे साजिद खान कहते हैं कि जै‍कलीन से अलग होकर अच्‍छा काम कर पाए हैं. हाल ही में फिल्‍म 'हमशकल्‍स' के प्रमोशन के दौरान जब उनसे जैकलीन के बारे में पूछा गया तो उन्‍होंने सफलता और असफलता का सारा ठीकरा फर्नाडीज के सिर फोड़ दिया.

Advertisement
X
साजिद खान
साजिद खान

कभी जैकलीन फर्नांडीस को डेट कर रहे साजिद खान कहते हैं कि जै‍कलीन से अलग होकर अच्‍छा काम कर पाए हैं. हाल ही में फिल्‍म 'हमशकल्‍स' के प्रमोशन के दौरान जब उनसे जैकलीन के बारे में पूछा गया तो उन्‍होंने सफलता और असफलता का सारा ठीकरा फर्नाडीज के सिर फोड़ दिया.

Advertisement

उनसे जब पूछा गया कि क्‍या जैकलीन से उनके ब्रेकअप का 'हमशकल्‍स' की तैयारी पर कोई फर्क पड़ा? तो जवाब में साजिद ने बेझिझक कहा, 'मई 2013 में हम अलग हुए, वास्‍तव में दिसंबर 2012 से ही रिश्‍ते में खटास आ गई थी.' उन्‍होंने यह भी कहा कि जब आपकी जिंदगी में टोका-टाकी करने के लिए कोई औरत नहीं होती है तो आप अच्‍छा और ज्‍यादा एकाग्रता से काम करते हैं. साजिद ने कहा, 'फिल्‍म 'हिम्‍मतवाला' बनाने के दौरान मैं जैकलीन के साथ छुट्टियों पर गया गया था और जब फिल्‍म नहीं चली तो मुझे बहुत बुरा लगा था और 'हमशकल्‍स' बनाने के दौरान मैंने एक भी छुट्टी नहीं ली.' तो साजिद को जैकलीन से अलग होने का कोई गम नहीं है, बल्कि उन्‍हें अच्‍छा लग रहा है और वह बेहतर काम कर रहे हैं.

Advertisement

वहीं, जैकलीन से जब साजिद की फिल्‍म के बारे में पूछा गया तो उन्‍होंने साजिद की तरह भड़ास नहीं निकाली और कहा कि फिल्‍म के प्रोमो रोचक लग रहे हैं और वह जरूर देखने जाएंगी.

उल्‍लेखनीय है कि कुछ समय पहले साजिद खान और जैकलीन एक दूसरे को डेट कर र‍हे थे, लेकिन फिर दोनों का ब्रेकअप हो गया. ब्रेकअप की वजह साजिद का जैकलीन की जिंदगी में बहुत ज्‍यादा दखल देना था.

Advertisement
Advertisement