#MeToo अभियान ने बॉलीवुड में जोर पकड़ लिया है. नाना पाटेकर और साजिद खान जैसे बड़े नाम सामने आने के बाद अब बड़े फिल्मी प्रोजेक्ट्स पर भी इसका असर पड़ने लगा है. मूवी हाउसफुल-4 के एक्टर अक्षय कुमार ने साजिद और नाना पाटेकर पर लगे गंभीर आरोपों के तहत जांच खत्म होने तक निर्माताओं से शूटिंग कैंसल करने का अनुरोध किया है.
साजिद खान पर लगे गंभीर आरोपों के बाद अब उनकी बहन फराह खान ने ट्वीट कर अपने विचार व्यक्त किए हैं. फराह ने लिखा, "यह मेरे परिवार के लिए आहत करने वाला समय है. हमें बहुत मुश्किल मुद्दों पर काम करने की जरूरत है. यदि मेरे भाई ने ऐसा बर्ताव किया है तो उसे इसका बहुत खामियाजा भुगतना पड़ेगा. मैं किसी भी तरह से इस बर्ताव का समर्थन नहीं करती हूं और आहत महिलाओं की एकजुटता में उनके साथ हूं."
This is a heartbreaking time for my family.We have to work through some very difficult issues. If my brother has behaved in this manner he has a lot to atone for.I don’t in any way endorse this behavior and Stand in solidarity with any woman who has been hurt.
— Farah Khan (@TheFarahKhan) October 12, 2018
मालूम हो कि आरोपों के बाद खुद साजिद खान ने भी ट्वीट कर हाउसफुल-4 के निर्देशक की कमान छोड़ने की बात की और अपना पक्ष रखा. उधर, फरहान अख्तर ने भी एक ट्वीट कर साजिद पर लगे आरोपों पर हैरानी जताई है.
उन्होंने लिखा, ''मेरे खिलाफ आरोप लगाए गए हैं. मेरे परिवार, फिल्म हाउसफुल-4 के प्रोड्यूसर और स्टारकास्ट पर दबाव बनाया जा रहा है. मैं नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए हाउसफुल के निर्देशन की जिम्मेदारी छोड़ता हूूं, जब तक मैं खुद पर लगे आरोपों को शांत कर सच साबित करूंगा. मैं अपने मीडिया के दोस्तों से कहूंगा कि बिना सच जाने फैसला ना सुनाएं.''
अक्षय कुमार ने क्या कहा?
अक्षय कुमार ने लिखा है, ''बीती रात ही देश लौटने के बाद जो खबरें पढ़ी हैं वे परेशान करने वाली हैं. मैंने हाउसफुल-4 के प्रोड्यूसर से जांच होने तक शूटिंग कैंसल करने को कहा है. ये ऐसी चीज है जिसके खिलाफ कड़े एक्शन लिए जाने चाहिए. मैं किसी भी आरोपी के साथ काम नहीं करूंगा, जिसपर हैरेसमेंट का आरोप साबित हो. सभी को न्याय मिलना चाहिए.''
अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना ने भी ट्वीट कर हाउसफुल-4 की टीम को सख्त कदम उठाने की हिदायत दी थी. उन्होंने लिखा- ''हैरेसमेंट की इतनी सारी कहानियां सुनकर चकित हूं. जिस तरह की घटनाओं का इन महिलाओं ने सामना किया है, ये बेहद डरावना है. हाउसफुल की पूरी टीम को इस मामले पर कड़ा कदम उठाना चाहिए. ये सब नहीं चलेगा.''
— Akshay Kumar (@akshaykumar) October 12, 2018