scorecardresearch
 

साजिद-वाजिद ने 15 मिनट में बनाया था बिग बॉस का टाइटल ट्रैक, इंप्रेस हुए सलमान

साजिद-वाजिद की जोड़ी सुपरहिट थी. साजिद और वाजिद सलमान खान के हमेशा से फेवरेट रहे. सलमान के करीबी होने के नाते बिग बॉस 4 और बिग बॉस 6 का टाइटल ट्रैक कंपोज करने का मौका इन दोनों भाईयों को मिला था.

Advertisement
X
सलमान खान-वाजिद खान
सलमान खान-वाजिद खान

Advertisement

म्यूजिक डायरेक्टर साजिद-वाजिद की जोड़ी ने बॉलीवुड को कई हिट गाने दिए. लेकिन अब वाजिद खान के निधन से ये म्यूजिकल जोड़ी टूट गई है. रविवार को वाजिद खान का मुंबई के अस्पताल में निधन हुआ. वाजिद ने महज 43 साल की उम्र में अंतिम सांस ली.

साजिद-वाजिद ने बनाया था बिग बॉस का टाइटल ट्रैक

साजिद-वाजिद की जोड़ी सुपरहिट थी. उन्होंने सलमान खान के लिए भी कई फिल्मों में गाने कंपोज किए. साजिद और वाजिद सलमान खान के हमेशा से फेवरेट रहे. तभी तो सलमान के करीबी होने के नाते बिग बॉस 4 और बिग बॉस 6 का टाइटल ट्रैक कंपोज करने का मौका इन दोनों भाईयों को मिला था. सलमान खान को ये ट्रैक काफी पसंद आया था. सलमान ने कहा था साजिद-वाजिद ने शुरुआती ट्यून को बस 15 मिनट में बना दिया था.

Advertisement

साजिद और वाजिद बिग बॉस 8 में बतौर गेस्ट नजर आए थे. बिग बॉस 13 में साजिद-वाजिद के पार्टिसिपेट करने की खूब अटकलें थीं. लेकिन ये खबरें महज अफवाह ही साबित हुई. साजिद वाजिद ने सलमान खान को हिट गाने दिए. पिछले दिनों लॉकडाउन में रिलीज हुआ सलमान का गाना भाई भाई भी साजिद-वाजिद ने कंपोज किया था.

अस्पताल के बेड पर वाजिद खान ने गाया सलमान की फिल्म दबंग का गाना, Video वायरल

वाजिद खान की मौत पर सलमान खान का ट्वीट, बोले- तुम हमेशा याद रहोगे

साजिद-वाजिद न सिंगिंग रियलिटी शो सारेगामापा सिंगिंग सुपरस्टार और सारेगामापा 2012 के मेंटर रहे. बता दें, वाजिद खान ने सिंगर भी थे. उन्होंने सत्यमेव जयते, किस किस को प्यार करूं, ग्रैंड मस्ती, हाउसफुल 2, चश्मे बद्दूर, बुलेट राजा संग अन्य फिल्मों में गाने गाए थे.

गौरतलब है कि वाजिद किडनी की बीमारी से पीड़ित थे. तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें मुंबई के चेंबुर स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कुछ दिन पहले वे कोरोना संक्रमित भी पाए गए थे. इसके बाद रविवार को उनका निधन हो गया.

Advertisement
Advertisement