scorecardresearch
 

एकता कपूर ने ऐसा क्या कहा था जिसे सुन डर से कांपने लगी थीं साक्षी तंवर?

एक्ट्रेस साक्षी तंवर और एकता कपूर पिछले दो दशक से काफी अच्छी दोस्त हैं. दोनों काफी लंबे अर्से से एक-दूसरे के साथ काम कर रही हैं. साक्षी ने एकता कपूर के कई सीरियल्स में काम किया है. एक इंटरव्यू में साक्षी ने एकता के बारे में कई बातें साझा की हैं.

Advertisement
X
साक्षी तंवर और एकता कपूर
साक्षी तंवर और एकता कपूर

Advertisement

एक्ट्रेस साक्षी तंवर और एकता कपूर पिछले दो दशक से काफी अच्छी दोस्त हैं. दोनों काफी लंबे अर्से से एक-दूसरे के साथ काम कर रही हैं. साक्षी ने एकता कपूर के कई सीरियल्स में काम किया है. अब एक बार फिर साक्षी तंवर जल्द ही आल्ट बालाजी की वेब सीरीज 'मिशन ओवर मार्स' में एकता कपूर के साथ काम करेंगी. इसी सिलसिले में एक इंटरव्यू में साक्षी ने एकता के बारे में कई बातें साझा की हैं.

हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में साक्षी तंवर ने कहा, "पहले हमारी फ्रेंडशिप काफी प्रोफेशनल थी. हम सिर्फ सेट पर एक या दो बार मिलते थे. सेट पर मौजूद सभी लोग एकता से काफी डरते थे."

इंटरव्यू में साक्षी से पूछा गया कि क्या जब एकता काफी यंग थीं तब भी सेट पर सब उनसे डरते थे? इसपर साक्षी ने जवाब दिया, "हां हमेशा. अगर एकता का आपके फोन पर कॉल आ रहा है तो मतलब डांट पड़ेगी." साक्षी ने बताया कि अभी भी एकता उन्हें डांट देती हैं.

Advertisement

साक्षी ने बताया, "कुछ महीनों पहले एकता ने एक सीन देखा था और वो उसे देखने के बाद काफी अपसेट हो गई थीं. उन्होंने कॉल किया और कहा, ये क्या किया है? साक्षी ने बताया कि एकता की उस कॉल के बाद वो बुरी तरह कांपने लगी थीं."

View this post on Instagram

Kuch udyanon ke liye pankh nhi, jazbe ki jarurat hoti hai.(MOM, 2019) ~ Sakshi Tanwar as Nandita Hariprasad in #MissionOverMangal {MOM} The Women Behind Mission Mangal @zee5 @altbalaji #SakshiTanwar #MonaSingh #NidhiSingh #PalomiGosh #Altbalaji #Zee5

A post shared by Saks ✨ (@sakshitanwarworld) on

साक्षी ने कहा कि इसके बाद उन्होंने एकता को सीन दोबारा शूट करने के लिए भी कहा. लेकिन एकता ने मना करते हुए कहा, "इसे ऐसे ही जाने दो अब, लोगों को देखने दो तुमने क्या किया है."

एक-दूसरे किस्से को याद करते हुए साक्षी ने कहा, "कहानी घर-घर की सीरियल की टीआरपी 21 से 20 पर गिर गई थी तब एकता सेट पर आती थीं और गुस्से में शो को बंद करने की धमकी देती थीं. हम 16 घंटे काम करके दोबारा शूट करते थे ताकि एकता को पसंद आ जाए."

लेकिन साक्षी को लगता है कि अब एकता का गुस्सा काफी कम हो गया है. वो अब सभी लोगों के प्रेशर को बेहतर तरीके से समझती हैं. प्रोफेशनल और पर्सनल लेवल पर वो काफी ग्रो हो चुकी हैं.

Advertisement

बता दें कि इस दौरान एकता भी साक्षी के साथ मौजूद थीं. इन सभी बातों पर एकता ने कहा, "मुझे लगता है कि मैं अभी भी आतंक की तरह हूं. मुझे लगता है कि अपने गुस्से को कंट्रोल में रखने में मास्टर हो चुकी हूं. क्योंकि ज्यादा गुस्सा करने से कई बार आपका ही ज्यादा नुकसान हो जाता है."

Advertisement
Advertisement