आमिर खान की सुपरहिट फिल्म 'दंगल' की धाकड़ गर्ल जायरा वसीम का असली दंगल शुरू हो चुका है. अपनी ही सफलता पर माफी मांगने के बाद अब नेता से लेकर अभिनेता तक जायरा के समर्थन में उतर चुके हैं और कट्टरपंथियों के खिलाफ दंगल छेड़ रहे हैं.
'कश्मीरियत' का कट्टरों से दंगल, क्या हार जाएगी आमिर की पहलवान?
इसी कड़ी में आमिर खान के बाद जायरा की फिल्म में को-स्टार और उनकी मां का किरदार निभाने वाली साक्षी तंवर भी सपोर्ट में उतर आई हैं. साक्षी का कहना है कि जायरा ने आज जो भी सफलता हासिल की है वो अपनी टैलेंट और कड़ी मेहनत के बल पर पाई है और उसे इनसे कोई नहीं छीन सकता. मैं बस चाहती हूं कि वो जाने इसमें कुछ भी शर्मनाक नही है. हम सबको उनपर गर्व है.
#ZairaWasim: मालिनी अवस्थी ने पूछा- क्या आमिर की पत्नी को देश छोड़ने का मन नहीं करता?
बता दें कि कुछ दिनों पहले जायरा ने महबूबा मुफ्ती से मुलाकात की थी. इसके बाद से ही कुछ लोग उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे थे. कुछ अलगाववादी उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे थे.
एक फेसबुक पोस्ट से ट्रोल हो गई 'दंगल' की ये एक्ट्रेस
इस पूरे मसले पर आमिर खान जायरा के सपोर्ट में उतर आए और कहा कि आप मेरी रोल मॉडल हो. इसके बाद से कई नेता और अभिनेता उनके समर्थन में आ चुके हैं.