बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की बहन अर्पिता खान की शादी मंगलवार को हैदराबाद के फलकनुमा पैलेस में बड़े ही धूमधाम से हुई. अर्पिता की शादी हिंदु रीति-रिवाज से हुई. इस शादी में पूरा खान परिवार मौजूद था.
सलमान के अलावा, उनके भाई सोहेल और अरबाज, पिता सलीम खान समेत सभी रिश्तेदार भी वहां मौजूद थे. इस दौरान बॉलीवुड की नामचीन हस्तियों का भी जमावड़ा लगा रहा. इस सबके बीच सिंगर मीका भी स्टेज पर अलग ही छटा बिखरते हुए नजर आए. मीका ने गाने गाते हुए अर्पिता के पिता सलीम खान, भाई सलमान खान और आमिर खान को स्टेज पर बुला लिया. सलमान ने 'जुम्मे की रात' गाना गाया, पिता सलीम ने भी गाना गाया और आमिर भी गाना गुनगुनाते हुए नजर आए.
आपको बता दें कि अर्पिता के पति आयुष शर्मा हिमाचल के कांग्रेसी नेता अनिल शर्मा के बेटे हैं. गौरतलब है कि साल 2013 में दोनों की मुलाकात एक कॉमन फ्रैंड के जरिए हुई थी.