scorecardresearch
 

जब सलीम खान ने गाया बेटी अर्पिता के लिए गाना

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की बहन अर्पिता खान की शादी मंगलवार को हैदराबाद के फलकनुमा पैलेस में बड़े ही धूम धाम से हुई. अर्पिता की शादी हिंदु रीति-रिवाज से हुई. इस शादी में पूरा खान परिवार मौजूद था.

Advertisement
X
सलमान खान की बहन अर्पिता खान की शादी
सलमान खान की बहन अर्पिता खान की शादी

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की बहन अर्पिता खान की शादी मंगलवार को हैदराबाद के फलकनुमा पैलेस में बड़े ही धूमधाम से हुई. अर्पिता की शादी हिंदु रीति-रिवाज से हुई. इस शादी में पूरा खान परिवार मौजूद था.

Advertisement

सलमान के अलावा, उनके भाई सोहेल और अरबाज, पिता सलीम खान समेत सभी रिश्तेदार भी वहां मौजूद थे. इस दौरान बॉलीवुड की नामचीन हस्तियों का भी जमावड़ा लगा रहा. इस सबके बीच सिंगर मीका भी स्टेज पर अलग ही छटा बिखरते हुए नजर आए. मीका ने गाने गाते हुए अर्पिता के पिता सलीम खान, भाई सलमान खान और आमिर खान को स्टेज पर बुला लिया. सलमान ने 'जुम्मे की रात' गाना गाया, पिता सलीम ने भी गाना गाया और आमिर भी गाना गुनगुनाते हुए नजर आए.

आपको बता दें कि अर्पिता के पति आयुष शर्मा हिमाचल के कांग्रेसी नेता अनिल शर्मा के बेटे हैं. गौरतलब है कि साल 2013 में दोनों की मुलाकात एक कॉमन फ्रैंड के जरिए हुई थी.

Advertisement
Advertisement