भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) में बॉलीवुड के लोकप्रिय पटकथा लेखक सलीम खान विशेष पुरस्कार से सम्मानित किए गए. उन्होंने इस पुरस्कार को अपनी जन्मभूमि इंदौर, मुंबई और फिल्म उद्योग को समर्पित किया है.
उन्होंने बुधवार को ट्विटर पर लिखा, "भारतीय सिनेमा में आजीवन योगदान देने वाले भारतीय व्यक्तित्व के तौर पर मुझे सम्मानित करने के लिए आईएफएफआई और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार का धन्यवाद."
उन्होंने लिखा, "मैं इस पुरस्कार को इंदौर, मेरी जन्मभूमि और मुंबई और फिल्म उद्योग को समर्पित करता हूं, जिसने मुझे सबकुछ दिया."
1/2 Thank you IFFI and Information & Broadcasting ministry, Government of India for honouring me with the Indian Personality for Life time contribution to Indian Cinema.#IFFI2018
— Salim Khan (@luvsalimkhan) November 28, 2018
सलीम ने दिग्गज गीतकार जावेद अख्तर का भी आभार जताया. उन्होंने कहा, "मैं श्रीमान जावेद अख्तर का भी आभार जताना चाहूंगा, जिनके योगदान के बिना यह संभव नहीं हो पाता."
बता दें कि सलीम-जावेद की जोड़ी ने 1971 से लेकर 1987 के बीच 24 फिल्मों पर काम किया, जिनमें से 20 फिल्में व्यावसायिक रूप से सफल रहीं. दोनों ने 22 बॉलीवुड और दो कन्नड़ फिल्मों के लिए भी साथ काम किया. उनकी मशहूर फिल्मों में शोले, सीता और गीता, जंजीर, दीवार और क्रांति आदि शामिल हैं.