भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा सम्मान इस बार जीतेंद्र को मिलने जा रहा है. लेकिन सलमान खान के पिता सलीम खान की ख्वाहिश है कि ये अवॉर्ड मनोज कुमार को मिले. अप्रैल के अंत तक इस साल का फाल्के अवार्ड दिया जाना है.
सिनेमा की कुछ और खबरें-
वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियन मैरी कॉम पर बन रही फिल्म 'मैरी कॉम' की शूटिंग मनाली में हो रही है. शूटिंग के दौरान फिल्म की हिरोइन प्रियंका चोपड़ा को देखने के लिए भारी भीड़ जमा हो गई जिसके चलते शूटींग कुछ घंटों के लिए रोक दी गई.
आदित्य रॉय कपूर और परिणिति चोपड़ा की फिल्म 'दावत-ए-इश्क' की रिलीज डेट टाल दी गई है, क्योंकि प्रोड्यूजर आदित्य चोपड़ा चाहते हैं कि फिल्म के कुछ हिस्से दोबारा शूट किए जाएं. फिल्म 9 मई को रिलीज होने वाली थी.
शिल्पा शेट्टी की ज्वेलरी स्टोर के लॉन्च पर रवीना टंडन पहुंचीं. एक वक्त था जब दोनों का नाम अक्षय कुमर से जुड़ा होने की वजह से उनकी आपस में नहीं बनती थी. लेकिन इस मौके पर दोनों एक साथ नजर आईं.
अपनी जिंदगी पर लिखी गई नसरीन मुन्नी की किताब के लॉच के मौके पर जब वहीदा रहमान से फिल्म मेकर गुरु दत्त और उनके रिश्तों पर सवाल किया गया तो उन्होंने सवाल टालते हुए कहा कि उनकी निजी जिंदगी, निजी ही रहनी चाहिये.
सुजॉय घोष की आने वाली फिल्म 'दुर्गा रानी' में पहली बार दिखेगी कंगना रनौत और इरफान खान की जोड़ी. फिलहाल इरफान खान मीरा नायर की फिल्म 'बेंगॉली डिटेक्टिव' में काम कर रहे हैं.
ट्रिक्ट डायट पर रहने वाली सोनम कपूर ने नासिक में चल रही फिल्म 'डॉली की डोली' की शूट के दौरान अपना डायट प्लान
कोनजरअंदाज करते हुए वहां के मशहूर पकवान के लुत्फ उठाए. कोरियोग्राफर और फिल्म डायरेक्टर रेमो डिसूजा को जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'हीरोपंती' का ट्रेलर काफी पसंद आया. इसलिये रेमो ने अपनी पहली फिल्म एबीसीडी के सीक्वेल के सिलसिले में जूनियर श्रॉफ से बातचीत भी शुरु कर दी है.
खबर है कि समाजिक मुद्दों पर आधारित अमिताभ बच्चन का टीवी शो सोनी एंटरटेनमेंट की बजाय किसी और चैनल पर लॉच होगा. इस शो को अमिताभ बच्चन की सरस्वती क्रियेशन्स और एंडमोल मिलकर प्रोड्यूज कर रहे हैं. अनुराग कश्यप के निर्देशन में बन रहा ये टेलीविजन शो जून में रिलीज होगा.
कटरीना कैफ की बहन इसाबेल ने भी अपना सरनेम कैफ रखा है. उनका मानना है कि इससे उन्हें जल्दी पहचान मिलेगी. इसाबेल सलमान खान की बींग ह्यूमन प्रोडक्शन्स के बैनर तले बन रही कनाडा की फिल्म 'मिस्टर कैबी' में नजर आएंगी.
फाइनली, रनबीर कपूर और दीपिका पादूकोण होंगे संजय़ लीला भंसाली की ड्रीम प्रोजेक्ट 'बाजीराव मस्तानी' के लीड रोल में. दोनों ही एक्टर्स ने इस फिल्म के लिए करण जौहर की फिल्म 'शुद्धी' को ना कहा था.
करण जौहर की फिल्म करेंगे आमिर खान. स्क्रिप्ट में कुछ बदलाव के बाद आमिर अपना फैसला लेंगे.
फिल्म 'सुपर नानी' की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है. 1 मई के बजाय अब ये फिल्म जून में दर्शकों के बीच आएगी. इस फिल्म से रेखा बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं.