मशहूर स्क्रीन राइटर और एक्टर सलीम खान को अस्पताल से छुट्टी मिल गयी है. पिछले दिनों मंगलवार को सलीम खान को 'हर्निया' के ऑपरेशन के लिए मुंबई के लीलावती अस्पताल ले जाया गया था.
हर्निया ऑपरेशन के बाद आखिरकार बुधवार को उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया. सलीम खान के ऑपरेशन के दौरान उनके तीनों बेटे सलमान खान , अरबाज खान और सोहेल खान मौजूद थे. बुधवार को जब सलीम खान को छुट्टी मिली तो उन्हें घर ले जाने के लिए उनकी पत्नी हेलेन भी अस्पताल पहुंची.
सलीम खान के भर्ती होने के बाद ही सलीम खान के परिवार के जानकार ने उनकी सलामती की पुष्टि की थी. इसके अलावा 29 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे मुंबई फिल्म फेस्टिवल में सिनेमा में बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए सलीम खान को एक खास अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. इस फेस्टिवल में दो पुरस्कार दिए जाएंगे, जिनमें से एक भारतीय और एक अंतर्राष्ट्रीय शख्सियत को दिया जाएगा. इनमें इंटरनेशनल अवॉर्ड इजरायली फिल्म निर्माता अमोस गिताई को और भारतीय पुरस्कार स्क्रिस्ट राइटर्स सलीम खान और जावेद अख्तर को दिया जाएगा.