scorecardresearch
 

सलीम खान हैं उदास, सलमान के केस को 'हिट एंड रन' का नाम क्यों दिया गया?

पिछला महीना सलमान के घर में काफी टेंशन वाला रहा. नशे में कार चलाने, फुटपाथ पर सो रहे 1 आदमी को कुचलने और 4 को घायल करने के लिए सलमान को दोषी पाया गया. हांलांकि उनका परिवार उनके साथ एक मजबूत चट्टान की तरह खड़ा रहा.

Advertisement
X
सलीम खान और सलमान खान
सलीम खान और सलमान खान

पिछला महीना सलमान के घर में काफी टेंशन वाला रहा. नशे में कार चलाने, फुटपाथ पर सो रहे 1 आदमी को कुचलने और 4 को घायल करने के लिए सलमान को दोषी पाया गया. हांलांकि उनका परिवार उनके साथ एक मजबूत चट्टान की तरह खड़ा रहा. लेकिन उनके परिवार को क्या-क्या सहन पड़ा इस बारे में हाल ही में उनके पिता सलीम खान ने अपनी प्रतिक्रिया जताई है.

Advertisement

सलीम बताते हैं, 'मैंने अपने सभी बच्चों को अक्लमंद से ज्यादा संवेदनशील बनाने पर जोर दिया. मैंने कई अक्लमंद लोगों को अपनी जिंदगी बिगाड़ते देखा है.' सलमान खान के बारे में पूंछने पर सलीम बोले कि सलमान अपने स्कूल के समय से ही दयावान थे . एक दिन स्कूल के प्रिंसिपल ने बच्चों से किसी एक-एक ऐसे बच्चे को अपने साथ लंच के लिए घर ले जाने को कहा जिसे माता पिता काम की वजह से काफी समय से घर से बाहर रहते हों. ऐसे में सलमान रोज 12 बच्चों को घर लाते थे. हर दिन लंच के समय उनके घर हंगामा होता था. कई बार सलमान के घर के बाहर होने वाले एक्सीडेंट में घायल लोगों को भी वो अस्पताल ले जाते थे.

'हिट एंड रन' केस की सुनवाई की अगली तारीख पास है. सलीम भी काफी परेशान हैं. जो 18 दिन सलमान ने जेल में बिताए, उन्हें याद कर सलीम इमोशनल हो जाते हैं. सलीम बताते हैं कि उस दौरान घर में उनका खाना खाने या एसी ऑन करने का भी मन नहीं होता था. सलीम इस बात से काफी उदास हैं कि आखिरकार इस केस को 'हिट एंड रन' का नाम क्यों दिया जाता है? सलमान हादसे के बाद भागे नहीं, कहीं गायब नहीं हुए, देश छोड़कर नहीं गए. तो आखिर यह 'हिट एंड रन' कैसे हुआ?

Advertisement
Advertisement