पद्म पुरस्कारों की मनाही का दौर जारी है. स्वामी रामदेव और श्री श्री रविशंकर ने जहां अपने सन्यासी होने का हवाला देते हुए इसके लिए इनकार कर दिया. वहीं बॉलीवुड स्टार सलमान खान के पिता और मशहूर पटकथा लेखक सलीम खान ने भी पद्म श्री सम्मान लेने से इनकार कर दिया है.
सलीम खान ने बताया कि मैं पद्म श्री के खिलाफ नहीं हूं, लेकिन उन्होंने मुझे इतनी देरी से पद्म श्री देना तय किया. अब उन्हें मुझे कुछ ऐसा देना चाहिए, जो मेरे लेवल का हो. पद्मश्री तो मुझसे जूनियर पचासों लोगों को मिल चुका है. क्या 79 साल की उम्र में मुझे यह मिलना उचित है?
सलीम खान ने जावेद अख्तर के साथ मिलकर दीवार, शोले, जंजीर और त्रिशूल जैसी कामयाब फिल्मों की कहानी लिखी है. सलीम खान ने कहा कि सरकार की कार्य प्रणाली में कुछ तो गलत है. मैं कोई विवाद खड़ा नहीं करना चाहता, पर पद्म श्री मेरे लेवल का नहीं है.