The Kapil Sharma Show Salman's Khandan: सलमान खान आज बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं. उनकी फिल्में 100 करोड़ से कम का बिजनेस नहीं करती. उनके भाई भी बॉलीवुड इंडस्ट्री का जाना पहचाना नाम हैं. लेकिन आज भी तीनों खान ब्रदर्स अपनी सैलरी पिता सलीम खान को ही देते हैं. कपिल शर्मा के शो में सलीम खान ने तीनों बेटों संग हिस्सा लिया. इस दौरान कपिल ने सलीम खान से पूछा कि क्या वे सच में बेटों को पॉकेट मनी देते हैं?
जवाब में सलीम खान ने कहा, ''ये मुझे पैसे देते हैं, लेकिन फिर वापस भी ले लेते हैं.'' पॉकेट मनी की सच्चाई बताते हुए सलमान ने कहा- ''मैं लेता हूं पॉकेट मनी, ये दोनों छीनकर ले जाते हैं.'' सलमान का ये खुलासा सुनकर सभी जोर से ठहाके मारने लगते हैं. सलीम खान ने शो में ये भी बताया कि उन्होंने अपना एक्टिंग करियर क्यों छोड़ा?
सलीम खान ने क्यों छोड़ी एक्टिंग?
बकौल सलीम खान- ''मैंने अपना एक्टिंग करियर खुद ही छोड़ा है. मैं दुआ मांगता था कि मुझे फिल्म से निकाल दें तो अच्छा है. मैं दीवाना फिल्म में काम कर रहा था. मूवी में मेरा विलेन का रोल था. सीन में 4-5 विलेन को मुझे घेरना था. मुझे ऐसा एक्सप्रेशन देना था जैसे किसी चीज को निगल लिया हो. जब तक सेट पर राज साहब होते थे तो उनकी शूटिंग होती थी. उनके जाने के बाद मेरा शूट होता था. मैं पूरे दिन अपने सीन की प्रैक्टिस कर रहा था. लेकिन जैसे ही कैमरा रोल हुआ मैं एक्सप्रेशन नहीं दे पाया. क्योंकि मेरा गला चोक हो गया था.''
Man'O'Man @KapilSharmaK9 has really come back with a bang! Last night show was stupendous and now enjoying tonight's show with @BeingSalmanKhan's Khandaan With Kapil Sharma! 😍 pic.twitter.com/nebCWj5br2
— Ravi Kapoor ☯️ (@RaviKapoor) January 6, 2019
#TheKapilSharmaShow mein aaj Khan-daan! Tune into @SonyTV this Sat-Sun 9.30 pm pic.twitter.com/i8chRtZRZQ
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) January 5, 2019
Iss weekend ki alag hi hai baat! Kyunki honge aapke saath, @KapilSharmaK9! Masti aur entertainment se bhara, dekhiye #TheKapilSharmaShow, aaj se har Sat-Sun raat 9:30 baje sirf @SonyTV par. pic.twitter.com/kHvd4dL7JG
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) December 29, 2018
सलीम खान ने एक्टिंग छोड़ने से जुड़ा दूसरा वाकया भी सुनाया. जिसमें उन्हें प्रिंस का रोल दिया गया था. लेकिन उन्हें छोटे साइज का जूता पहना दिया गया. उनके पैरे सूज गए. जूता इतना टाइट था कि बड़ी मशक्कत के बाद उनके पैरों से निकला. इस वाकये से वे इतने परेशान हुए कि उन्होंने एक्टिंग करियर को ही अलविदा कहना बेहतर समझा.