The Kapil Sharma Show Salman's Khandan: कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में सलमान खान ने अपने तीनों भाईयों और पिता सलीम खान संग धमाल मचाया. शो काफी एंटरटेनिंग रहा. सलीम खान ने बेटों से जुड़े कई मजेदार किस्से सुनाए. शो में सलीम खान ने बताया कि 1975 में रिलीज हुई अमिताभ-धर्मेंद्र की ब्लॉकबस्टर फिल्म शोले के बाद क्या बदला. बता दें, सलीम खान ने जावेद अख्तर के साथ मिलकर शोले की कहानी को लिखा था. दोनों की जोड़ी ने कई सुपरहिट फिल्में लिखी.
कपिल शर्मा ने सलीम खान से सवाल करते हुए कहा, ''सर, जैसे मोर को हमारा राष्ट्रीय पक्षी कहा जाता है. तो ऐसे शोले हमारी राष्ट्रीय फिल्म है. आमतौर पर ऐसा होता है कलाकार फेमस होते हैं लेकिन इस मूवी के घोड़े तक मशहूर हुए. धन्नो हमें आज तक याद है. जिन्होंने एक डायलॉग बोला वो भी फेमस, जिन्हें गोली लगी वो भी फेमस. ये कमाल की फिल्म थी. शोले आने के बाद आपकी जिंदगी में क्या बदलाव आए?''
जवाब में सलीम खान ने कहा- ''दिमाग खराब हो गया.'' उनका ये जवाब सुनते ही वहां मौजूद सभी लोग ठहाके लगाकर हंसने लगे. वे बोले- ''शोले में भी किसी ने दो, तो किसी ने तीन डायलॉग बोले थे. उनमें से एक एक्टर को मैं जानता था. उनका अच्छा खासा मकान था, दो बेडरूम का. उनके लिए जब एक छोटा सा रोल निकला तो उन्हें फोन किया. नौकर ने फोन उठाया. मैंने बताया मैं सलीम खान हूं. नौकर ने कहा, मैं देखकर बताता हूं घर पर हैं या नहीं. फिर मैंने कहा- क्या वे वानखेड़े स्टेडियम में रहते हैं? मतलब हमारा तो दिमाग खराब होना ही था जब 1 डायलॉग बोलने वाले का हो गया.''
Man'O'Man @KapilSharmaK9 has really come back with a bang! Last night show was stupendous and now enjoying tonight's show with @BeingSalmanKhan's Khandaan With Kapil Sharma! 😍 pic.twitter.com/nebCWj5br2
— Ravi Kapoor ☯️ (@RaviKapoor) January 6, 2019
The Best Episode of KAPIL SHARMA’s Show ! Salim Uncle you are the real legend of Hindi Film Industry. @luvsalimkhan @BeingSalmanKhan @KapilSharmaK9 #TheKapilSharmaShow #SalimSahabOnKapilSharmaShow pic.twitter.com/Fy5qkxB6qk
— Salman Khan Rules !! (@TigerSK15) January 6, 2019
This bubbly and not-so-little girl is bringing the laughter riot! Catch the funny antics of BHOORI on #TheKapilSharmaShow, every Sat-Sun at 9:30 PM. @KapilSharmaK9 @kikusharda @haanjichandan @Krushna_KAS @bharti_lalli @sumona24 @RochelleMRao @trulyedward @banijayasia pic.twitter.com/RahdmiGN2j
— Sony TV (@SonyTV) January 6, 2019
#TheKapilSharmaShow mein aaj Khan-daan! Tune into @SonyTV this Sat-Sun 9.30 pm pic.twitter.com/i8chRtZRZQ
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) January 5, 2019
इस दौरान सलीम खान ने फिल्मी दुनिया का अनदेखा किस्सा भी सुनाया. उन्होंने कहा- ''फिल्म इंडस्ट्री में आप किसी पार्टी में हो और आपको किसी फिल्म के बारे में ना मालूम को. फिल्म का प्रदर्शन, क्या चल रहा है, कौन सी फिल्म हिट हुई वगैरह. ऐसे में पार्टी में हीरो की एंट्री से साफ हो जाएगा कि इसकी फिल्म हिट हो गई है. अगर हीरो की फिल्म फ्लॉप हो गई है और आपको मालूम नहीं है तो उसके मिलने का अंदाज अलग होगा. वो आपके पास आकर कहेगा- सर हमारे लिए भी कुछ करिए. ये ट्रेंड आज भी है.''