सलमान खान का अपने पिता सलीम खान से गहरा रिश्ता है. दोनों के बीच की ये बॉन्डिंग कई बार ऑफस्क्रीन देखने को मिली है. सलमान खान आज भले ही दुनिया के लिए एक बड़े सुपरस्टार है, लेकिन घर में वो एक फैमिली पर्सन हैं. अपने बेटे सलमान से जुड़े कई दिलचस्प किस्से सलीम खान ने हाल ही में नीलेश मिश्रा के चैट शो द स्लो इंटरव्यू में सुनाए. सलीम खान ने बताया, एक वक्त ऐसा भी आया जब जेल में सलमान खान का नाम बदलकर उसे 343 बुलाने लगे थे. सलीम खान को यह सुनकर बहुत तकलीफ होती थी. सलीम खान के इस खास इंटरव्यू को सलमान खान ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
सलीम खान ने इंटरव्यू में बताया कि एक्सिडेंट वाले केस में सलमान को 18 दिनों की जेल हुई थी. वो ठाणे में बंद था. उस दौरान मुझे एक बात समझ नहीं आई कि कानून में मां के लिए कोई जगह क्यों नहीं है. जब मां ने कुछ नहीं किया तो उसे क्यों सजा मिलती है. सलीम खान यहां सलमान के कंसर्न में सलमा खान को लेकर बात कर रहे थे. उन्होंने बताया, हम पानी पीते हुए, एसी चलाते समय भी तकलीफ महसूस करते थे. यही सोचते थे कि वो वहां कैसे होगा. उसने बताया था कि एक दरी डाल देते हैं जमीन पर, पास में पानी की बाल्टी रख देते हैं.
View this post on Instagram
#Bharat wishes every one a happy Republic Day... Jai Hind.. @Bharat_thefilm
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Bada wala blessing getting to spend time wid ur Maa . #MaltaDiaries #Bharat
सलीम खान ने बताया कि मैंने एक कॉलम में लिखा था 343. इसके पीछे भी सलमान से ही कनेक्शन जुड़ा हुआ था. उन्होंने बताया, जब मैं जोधपुर सलमान से जेल में मिलने गया तो वहां बुला रहे थे 343 को ले आओ. उसे फिर बंद कर दो. फिर बोले 343 आ गए. जब हमने पलटकर देखा तो 343 कोई और नहीं सलमान खान थे. सलमान की दाढ़ी बढ़ी हुई थी. बाल बिखरे हुए थे. उसे देखकर लगा नाम कैसे नंबरों में बदल जाता है. उस वक्त सलमान से मिलने उसकी मां भी साथ गई थीं. सलमान का हाल देखकर उसकी मां बहुत रोईं. सलीम खान ने बताया, सलमान को इस बात का दर्द हमेशा रहता है कि उसने अपने मां-बाप को बहुत तकलीफ दी है.