मशहूर बॉलीवुड स्क्रिप्ट राइटर सलीम खान ने ट्विटर पर नवाज शरीफ पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जब पाकिस्तान में कोई अपने प्रधानमंत्री की नहीं सुनता तो क्या अंतर्राष्ट्रीय समुदाय में कोई भारत के बारे में उनकी शिकायत पर ध्यान देगा?
सलीम खान ने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का नाम 'बेनवाज
शरीर' रख दिया जाना चाहिए. सलीम ने मंगलवार को ट्वीट किया, 'माफ करना मिस्टर शरीफ , अगर जिन लोगों ने आपका नाम रखा था, वे आपकी
विशेषताओं के बारे में जानते तो वे आपका नाम बेनवाज शरीर रख देते. उनसे एक बड़ी गलती हुई है.'
1/4 Beg your pardon Mr Sharif, If people those who gave you your name knew what your
characteristics would be,
— Salim Khan (@luvsalimkhan) September 20, 2016
उन्होंने कहा, 'यह आपने ही कबूला है कि पाकिस्तान में कोई
भी आपकी नहीं सुनता, चाहे वह सेना हो, आपकी संसद या आपकी जनता. ताज्जुब की बात है, आपका सम्मानित परिवार भी आपकी सुनता है या
नहीं?"
your army, your parliament or your people. Wonder if your respected family listens to you ???
— Salim Khan (@luvsalimkhan) September 20, 2016
Ironic then that you are going around the world complaining about India. Is anyone listening ??
— Salim Khan (@luvsalimkhan) September 20, 2016