scorecardresearch
 

सलमान खान ने ली 25 हजार मजदूरों की जिम्मेदारी, पिता सलीम खान ने कही ये बात

सलमान खान ने 25000 दिहाड़ी मजदूरों को आर्थिक रुप से मदद करने का फैसला किया है. अब इस मामले में सलमान के पिता और मशहूर स्क्रीनराइटर सलीम खान का बयान आया है.

Advertisement
X
सलमान खान और सलीम खान
सलमान खान और सलीम खान

Advertisement

कोरोना वायरस के चलते देश में 21 दिनों का लॉकडाउन चल रहा है. जहां मिडिल क्लास और अपर मिडिल क्लास परिवार इस वायरस के चलते घर से ही अपना प्रोफेशनल काम निपटाने की कोशिश कर रहा है. वहीं दिहाड़ी मजदूरों और गरीब-वंचित समाज के लिए लॉकडाउन के चलते काफी समस्याएं खड़ी हो गई हैं जिसके चलते बॉलीवुड के कई सितारे संकट की इस घड़ी में डोनेट कर रहे हैं.

जहां अक्षय कुमार कोरोना के खिलाफ जंग में 25 करोड़ दान कर चुके हैं हैं वहीं सलमान ने 25000 दिहाड़ी मजदूरों को आर्थिक रुप से मदद करने का फैसला किया है. अब इस मामले में सलमान के पिता और मशहूर स्क्रीनराइटर सलीम खान का बयान आया है.

View this post on Instagram

@cmomaharashtra_ @My_bmc @adityathackeray @rahulnarainkanal

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

Advertisement

मिड डे के साथ बातचीत में सलीम खान ने कहा, मैं सलमान की मदद को लेकर कमेंट नहीं करना चाहता हूं क्योंकि मुझे अभी इस बारे में ज्यादा पता नहीं है. लेकिन हमारे परिवार का एक उसूल है- हमारा पैसा जहां जाए, वहां दिखना चाहिए और किसी के काम आना चाहिए. हम अपने बिल्डिंग में रहने वाले लोगों के लिए और सलमान के सिक्योरिटी गार्ड्स के लिए भी खाने का इंतजाम कर रहे हैं. हम सभी को अपने स्टाफ की रखवाली करनी चाहिए.

बता दें कि सलमान के भाई अरबाज खान और सोहेल खान एक प्रोडक्शन हाउस भी चलाते हैं जिसका नाम सलमान खान फिल्म्स है. रिपोर्ट्स के अनुसार, मार्च में लॉकडाउन के चलते शूटिंग के सस्पेंड होने के बाद स्टूडियो ने सभी कर्मचारियों को एक महीने की सैलरी भी दी है.

सलमान ने मांगी है 25 हजार मजदूरों की अकाउंट डिटेल्स

View this post on Instagram

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

इससे पहले Federation of Western Indian Cine Employees (FWICE) ने बताया था कि सलमान खान ने इंडस्ट्री के 25000 दिहाड़ी मजदूरों को आर्थिक रूप से मदद करने का फैसला किया है. सलमान खान ने अपने NGO बीइंग ह्यूमन के जरिए ऐसा करने का फैसला किया है. FWICE के प्रेसिडेंट बी एन तिवारी ने बताया कि सलमान खान अपने NGO बीइंग ह्यूमन के जरिए उनके आर्गेनाईजेशन तक पहुंचे और मजदूरों के लिए मदद का हाथ आगे बढ़ाया.

वहीं FWICE के जनरल सेक्रेटरी अशोक पंडित ने कहा कि हमने उन्हें बताया था कि दिहाड़ी पर काम करने वाले इन लोगों को हर महीने 15 हजार रुपया दिया जाता है और सलमान ने 25 हजार लोगों की अकाउंट डिटेल्स मांगी थी और वे इन सभी को स्पॉन्सर करना चाहते हैं. पंडित ने ये भी बताया था कि सलमान उनकी मेडिकल सुविधाओं के लिए हर महीने 5 लाख रुपए भी खर्च करेंगे.

Advertisement
Advertisement