बॉलीवुड के ‘योग्य कुंवारे’ सलमान खान भी सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर से जुड़ गये हैं. शाहरुख खान, करन जौहर, अर्जुन रामपाल, प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण जैसे बॉलीवुड सितारे पहले ही ट्विटर से जुड़े हुये हैं.
सलमान ने इस वेबसाइट से जुड़ने का निर्णय अपने भाई अरबाज खान की सलाह पर लिया. इस 44 वर्षीय अभिनेता ने अपने पहले ट्विट में लिखा, ‘अरबाज ने कहा कि ट्विट कर तो मैंने किया.’
ट्विटर से जुड़ने के कुछ घंटों में ही सलमान की लिस्ट में जुडने वालों की संख्या 2150 हो गई. सलमान का इस वेबसाइट से जुडने का दिग्गज कलाकार शम्मी कपूर और रितेश देशमुख ने भी स्वागत किया. शम्मी ने लिखा, ‘हेलो सलमान बेटे, आपका स्वागत है.’