scorecardresearch
 

सलमान की ‘किक’ को जबरदस्‍त ओपनिंग, लेकिन...

ईद के मौके पर रिलीज हुई बॉलीवुड के ‘दबंग’ सलमान खान की फिल्‍म ‘किक’ ने पहले दिन शुक्रवार को भारतीय बाजार में 26.4 करोड़ की शानदार ओपनिंग की. हालांकि ‘किक’ ने 2014 में पहले दिन सबसे ज्‍यादा कमाई का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया, लेकिन पहले दिन के बॉलीवुड रिकॉर्ड से यह फिल्‍म काफी पीछे रह गई.

Advertisement
X

ईद के मौके पर रिलीज हुई बॉलीवुड के ‘दबंग’ सलमान खान की फिल्‍म ‘किक’ ने पहले दिन शुक्रवार को भारतीय बाजार में 26.4 करोड़ की शानदार ओपनिंग की. हालांकि ‘किक’ ने 2014 में पहले दिन सबसे ज्‍यादा कमाई का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया, लेकिन पहले दिन के बॉलीवुड रिकॉर्ड से यह फिल्‍म काफी पीछे रह गई.

Advertisement

रिलीज के पहले दिन सबसे ज्‍यादा कमाई का बॉलीवुड रिकॉर्ड आमिर खान की फिल्‍म ‘धूम-3’ के नाम है. धूम ने रिलीज के पहले ही दिन घरेलू बाजार में 36.32 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. इसके अलावा शाहरुख खान की फिल्‍म ‘चेन्‍नई एक्‍सप्रेस’ ने पहले दिन के कारोबार में ही 33.12 करोड़ की कमाई की थी.

डायरेक्‍टर साजिद नाडियाडवाला ने फिल्‍म ‘किक’ के साथ अपने निर्देशन कॅरियर की शुरुआत की है. लेकिन पहले दिन की कमाई के मामले में सलमान खान की यह फिल्‍म उनके अपने ही रिकॉर्ड से भी काफी पीछे रह गई. 2012 में ईद के मौके पर रिलीज हुई सलमान की फिल्‍म ‘एक था टाइगर’ ने पहले दिन घरेलू बाजार में 32.90 करोड़ रुपये का कारोबार किया था.

हालांकि सलमान के लिए खुशी की बात ये है कि जनवरी में रिलीज हुई उनकी फिल्‍म ‘जय हो’ के मुकाबले ‘किक’ को काफी अच्‍छी ओपनिंग मिली है. ‘जय हो’ ने पहले दिन सिर्फ 17.55 करोड़ रुपये का कारोबार किया था और 15 दिन के बाद फिल्‍म में 100 करोड़ रुपये के आंकड़े को छू पायी थी.

Advertisement

जानकारों के अनुसार युवा मुसलमानों के बीच सलमान की जबरदस्‍त फैन फॉलोइंग है और रोजे के कारण उनकी फिल्‍म को ज्‍यादा अच्‍छी ओपनिंग नहीं मिली पायी है. इसके साथ ही उनकी फिल्‍म को सबसे अच्‍छी ओपनिंग नहीं मिलने के पीछे एक और कारण भी बताया जा रहा है. यह कारण सलमान की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नजदीकियों को माना जा रहा है. माना जा रहा है कि मोदी से सलमान की नजदीकियों के कारण मुस्लिम युवा उतनी बड़ी संख्‍या में ‘किक’ देखने नहीं पहुंचे, जितने अक्‍सर पहुंचा करते थे.

करण जौहर ने बांधे सलमान की तारीफों के पुल
एक तरफ सलमान की ‘किक’ बड़े पर्दे पर धूम मचा रही है और उधर उन्‍हें करण जौहर के रूप में एक और जबरदस्‍त फैन मिल गया है. करण जौहर सलमान की तारीफ करते नहीं थक रहे, वे अपने ट्विटर एकाउंट पर ‘किक’ की जमकर तारीफ कर रहे हैं. जब से सलमान ने ‘शुद्धि’ साइन की है, करण सलमान की जमकर तारीफ कर रहे हैं. गौरतलब है कि रितिक रोशन ने फिल्‍म छोड़ दी है और रणबीर फिल्‍म के लिए मना कर चुके हैं. गौर करने वाली बात ये होगी कि करण के मुंह से सलमान की तारीफ सुनकर उनके दोस्‍त शाहरुख खान को कैसा लग रहा होगा.

Advertisement
Advertisement