scorecardresearch
 

सलमान के बॉडीगार्ड शेरा के खि‍लाफ FIR, महिला ने गैंगरेप की धमकी देने का आरोप लगाया

सलमान खान के खि‍लाफ जुबैर खान द्वारा FIR दर्ज करवाने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अब बॉडीगार्ड शेरा गैंगरेप की धमकी देने का आरोप लगा है. 

Advertisement
X
सलमान और शेरा
सलमान और शेरा

Advertisement

सलमान खान के खि‍लाफ बिग बॉस कंटेस्टेंट जुबैर खान की ओर से FIR दर्ज करवाने का मामला अभी शांत नहीं हुआ था कि सलमान के बेहद अजीज बॉडीगार्ड शेरा के खि‍लाफ भी एक FIR दर्ज हुई है. मुंबई की एक महिला ने शेरा पर गैंगरेप की धमकी देने का आरोप लगाया है. 

महिला ने मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज करवाई है. महिला ने बॉडीगार्ड शेरा पर और भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं. इस महिला का कहना है कि शेरा ने उसे जुबैर खान वाले केस में सेटलमेंट करवाने को कहा. ऐसा नहीं करने पर गैंगरेप की धमकी दी गई. शेरा के खि‍लाफ आईपीसी की धारा 509 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

हालांकि शेरा ने आरोपों को पूरी तरह से खारिज किया. उन्होंने कहा, 'आरोप लगाने वाली महिला से उनकी कभी बात तक नहीं हुई है. वो ये भी नहीं जानते कि वो कौन है.' मुम्बई पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. 

Advertisement

सलमान खान का बॉडीगार्ड शेरा हिरासत में, बंदूक दिखाकर तोड़ी गर्दन की हड्डी

किस लिए शेरा पर दर्ज हुआ मामला?

दरअसल, सलमान ने बिग बॉस कंटेस्टेंट जुबैर खान को शो में अपनी भाषा और व्यवहार का ख्याल रखने की हिदायत दी थी. जिसके बाद जुबैर ने दवाइयां खा ली. बाद में उन्होंने सलमान पर बेइज्जती करने की शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने कई और आरोप लगाए. महिला की मानें तो जुबैर के मामले को ठंडा करने के लिए शेरा उस पर दबाव बना रहे थे. 

शेरा के खि‍लाफ पहले भी हो चुकी है FIR

ये पहली बार नहीं है जब सलमान के अंगरक्षक शेरा के खि‍लाफ कोई पुलिस शि‍कायत दर्ज हुई है. इससे पहले भी शेरा पर मारपीट और बंदूक से धमकाने के आरोप लग चुके हैं, एक मामले में पीड़ित ने शि‍कायत दर्ज कराई थी कि शेरा ने उसे बंदूक दिखाकर धमकाया था. यह भी आरोप लगाया था कि शेरा ने उसकी गर्दन की हड्डी तोड़ी.

खुद पर लगे आरोपों के बारे में बोले सलमान के बॉडीगार्ड शेरा

कौन है शेरा

सलमान खान का अंगरक्षक है. हर पल परछाई की तरह सलमान के साथ रहते हैं. दो दशक से भी ज्यादा वक्त से शेरा, सलमान खान के साथ हैं. अक्सर की सलमान के साथ नजर आने वाले शेरा हाल ही में उस वक्त भी दिखे, जब सलमान खान को सिनेमा जगत में उनके योगदान के लिए ब्रिटिश संसद ने ग्लोबल डायवर्सिटी अवार्ड 2017 से सम्मानित किया. शेरा बॉडी बिल्डिंग में जूनियर मि. मुंबई और जूनियर मि. महाराष्ट्र जैसे खिताब भी जीत चुके हैं.

Advertisement
Advertisement