सलमान खान स्टारर भारत बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है. फिल्म में सलमान के अलग-अलग एज ग्रुप को दिखाया गया है. सभी लुक्स में फिट बैठने के लिए सलमान ने किरदार की जरूरत के अनुसार 70 वर्ष के बूढ़े तक का गेटअप किया है. इसके लिए उन्होंने अपने चेहरे के साथ-साथ फिजीकल लुक को भी उसी के अनुसार मेंटेन किया है. अब सलमान फिल्म दबंग 3 के लिए जमकर तैयारी कर रहे हैं.
दबंग 3 में सलमान चुलबुल पांडे का किरदार निभाएंगे लेकिन इस बार उनकी उम्र में काफी बदलाव आने वाला है. फिल्म में फ्लैशबैक पार्ट्स के लिए सलमान खान को 20 साल के चुलबुल पांडे का किरदार निभाना है. और इसी वजह से सलमान खान इन दिनों अच्छा खासा वक्त जिम में बिता रहे हैं. मुंबई मिरर से बातचीत के दौरान फिल्म के नजदीकी सूत्र ने बताया कि दबंग 3 में फ्लैशबैक के कई हिस्से हैं, जिसमें चुलबुल 20 साल का है और इसलिए सलमान यंग दिखने के लिए लगातार जिम में वर्कआउट कर रहे हैं.
View this post on Instagram
हाल ही में सलमान खान ने जिम में अपने एक्सरसाइज का एक वीडियो शेयर किया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक फ्लैशबैक में सोनाक्षी के बदले किसी दूसरी एक्ट्रेस को दिखाया जाएगा. हालांकि फिल्म के वर्तमान सीन में सोनाक्षी रज्जो के किरदार में ही नजर आएंगी.
View this post on Instagram
सलमान खान की पिछली फिल्म भारत ने मात्र 14 दिनों में 200 करोड़ की धमाकेदार कमाई की है. फिल्म में सलमान के अलावा कटरीना कैफ, दिशा पाटनी, जैकी श्रॉफ भी हैं. दबंग 3 के बाद सलमान इंशाल्लाह फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे. इसमें उनके अपोजिट आलिया भट्ट नजर आएंगी. फिल्म का निर्देशन संजय लीला भंसाली कर करेंगे.