scorecardresearch
 

फिल्म 'जय हो' की हिरोइन डेजी शाह के साथ वक्त बिता रहे हैं सलमान खान

सलमान खान और डेजी शाह आजकल ज्यादा से ज्यादा वक्त साथ बिता रहे हैं. फिल्म 'किक' के सेट पर डेजी अकसर मौजूद रहती हैं. दिलचस्प यह कि डेजी फिल्म का हिस्सा भी नहीं हैं.

Advertisement
X
फिल्मों में आने से पहले डेजी ने तीन साल तक बतौर असिस्टेंट कोरियोग्राफर काम किया.
फिल्मों में आने से पहले डेजी ने तीन साल तक बतौर असिस्टेंट कोरियोग्राफर काम किया.

सलमान खान और डेजी शाह आजकल ज्यादा से ज्यादा वक्त साथ बिता रहे हैं. फिल्म 'किक' के सेट पर डेजी अकसर मौजूद रहती हैं. दिलचस्प यह कि डेजी फिल्म का हिस्सा भी नहीं हैं.

Advertisement

दोनों ने फिल्म 'जय हो' में साथ काम किया था. कहा गया कि सलमान खान सिर्फ डेजी शाह के मेंटर हैं. लेकिन सूत्रों की मानें तो डेजी का सलमान खान के घर भी आना-जाना लगा रहता है. कई बार तो दोनों ने घर पर सारा टाइम साथ में बिताया.

हालांकि सलमान के करीबियों ने इसे अफवाह बताते हुए कहा है कि उनके घर लोग आते रहते हैं. जो भी गेस्ट सलमान खान के घर आता है वह लगभग सारा दिन वहीं बिताता है. ऐसा इसलिए क्योंकि सल्लू मियां का परिवार खातिरदारी के लिए मशहूर है. जो भी घर पर आता है उसे बिना डिनर या लंच के जाने की आज्ञा नहीं दी जाती.

कुछ दिन पहले ही सलमान खान की गर्लफ्रेंड लूलिया वन्टूर ने एक पार्टी में डेजी शाह के साथ बदसलूकी की थी. यह बात सलमान खान को बहुत खली थी.

Advertisement
Advertisement