आज रविवार का दिन था और सलमान वीकेंड के वार में मौजूद थे और घरवालों की क्लास ले रहे थे. जैसा वे अक्सर किया करते हैं. आज उनके साथ शो में नागिन शो की लीड ऐक्ट्रेस मोनी रॉय आई थीं.
सलमान ने जब घर के लोगों से उन्हें इंट्रोड्यूस करवाया तो उन्होंने घर के सदस्यों को यह एहसास करा दिया कि उनकी वजह से शो की टीआरपी अच्छी नहीं चल रही है. सलमान ने घर के सदस्यों से कहा कि ये मोनी रॉय हैं, जो नागिन शो में हैं और इनका शो टॉप पर चल रहा है , और उनके शो की रेटिंग हमारे शो से बहुत ज्यादा है. इसके लिए आप लोगों का शुक्रिया, आप इतना अच्छा कर रहे हैं.
वैसे भी हर हफ्ते घरवालों की क्लास लेते हैं और उन्हें इस बात का एहसास दिलाते हैं कि शो की टीआरपी इस बार अच्छी नहीं जा रही है, इसकी सारी जिम्मेदारी घर के सदस्यों की है. यह टीस हर बार नजर आती थी, जो आज मोनी के आने से जगजाहिर हो गई. यह घर के सदस्यों के लिए सबक है कि वे इस बात को समझें और कुछ ढंग का करें क्योंकि इस शो का एकमात्र आकर्षण सलमान खान ही रह गए हैं.