8 मई को हुआ सोनम कपूर का शानदार रिसेप्शन अब तक चर्चा में बना हुआ है. पार्टी में बॉलीवुड सेलेब्स के डांस वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहे हैं. सलमान ने किंग खान के साथ डांस फ्लोर पर खूब मस्ती की. अब एक नया इनसाइड वीडियो सामने आया है. जिसमें वे जैकलीन फर्नांडीस के साथ 'जुम्मे की रात' गाने पर डांस करते हुए दिखे.
जैकलीन-सलमान की फिल्म 'किक' का ये गाना म्यूजिक लवर्स के बीच काफी हिट हुआ था. सॉन्ग का सिग्नेचर स्टेप है, जिसमें सलमान जैकलीन का पल्लू मुंह में दबाकर डांस करते हैं. फिल्म के उसी सीन को एक्टर ने सोनम की रिसेप्शन पार्टी में रीक्रिएट किया.
Advertisement
VIDEO: सोनम के रिसेप्शन में अमिताभ की बेटी श्वेता का शाहरुख संग डांस
सलमान-जैकलीन का ये डांस स्टेप देख सभी तालियां बजाने लगते हैं. इसके बाद शाहरुख खान, सोनम कपूर को डांस फ्लोर पर लेकर आते हैं. मीका सिंह की आवाज पर अर्जुन, सलमान, शाहरुख, सोनम, जैकलीन, आनंद आहूजा थिरकते नजर आते हैं.
पार्टी में सलमान-शाहरुख की जुगलबंदी देखने को मिली. दोनों ने जमकर डांस किया. सलमान खान ने जहां टन टना टन और आज की पार्टी सॉन्ग गाया. वहीं शाहरुख ने उनकी ट्यून पर जमकर डांस किया. बॉलीवुड फैंस के लिए दोनों खान के डांसिंग और सिंगिंग वीडियो किसी ट्रीट से कम नहीं है. पहली बार दोनों का ऐसा दोस्ताना देखने को मिला.
सोनम के रिसेप्शन में सलमान-शाहरुख का डांस, Videos वायरल
पार्टी में सलमान-शाहरुख ने अपने स्वैग से चार चांद लगा दिए. सोनम के रिसेप्शन में सलमान-शाहरुख एक्ट्रेस सोनम कपूर की मां सुनीता के लिए करन-अर्जुन का टाइटल ट्रैक गाते दिखे. सलमान और शाहरुख का ये अंदाज देखकर सुनीता कपूर भी शरमा गईं. वे काफी ब्लस कर रही थीं. वहीं डांस फ्लोर के पास खड़े न्यूलीवेड कपल सोनम-आनंद, अनिल कपूर, मीका सिंह, रणवीर सिंह मुस्कुराते दिखे.