सल्लू मियां अपने फैन्स को हर साल ईद पर बेहतरीन फिल्म देने की कोशिश करते हैं. सल्लू के फैन्स के लिए खुश्ाखबरी है. इस साल ईद पर आपको फिल्म 'किक' देखने को मिलेगी, वहीं अगले साल की ईद भी सलमान के फैन्स के लिए खास रहेगी.
अगले साल भी ईद के मौके पर
सलमान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' देखने को मिलेगी. इस फिल्म में सलमान के साथ करीना लीड रोल में होगीं. इस फिल्म के निर्देशक कबीर
खान हैं. कबीर खान ने ट्विटर पर लिखा है कि सलमान और उनके लिए ये फिल्म काफी अहम है. हम दोनों इस फिल्म को लेकर खासा उत्साहित
हैं. इस फिल्म में करीना कपूर भी होगी. यह फिल्म 2015 में ईद पर रिलीज होगी.
क्िलक करके देखिए, सलमान की अनदेखी तस्वीरें
गौरतलब है सलमान खान और करीना कपूर फिल्म
'क्योंकि', 'मैं और मिसेज खन्ना' और 'बॉडीगार्ड' में साथ काम कर चुके हैं.