सलमान खान और रानी मुखर्जी की जोड़ी को ऑनस्क्रीन काफी पसंद किया जाता रहा है. बिग बॉस के मंच पर ये जोड़ी 12 साल बाद फिर से साथ नजर आने वाली है.
कलर्स के ट्विटर हैंडल पर सलमान खान और रानी मुखर्जी का एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें दोनों पर फिल्म के गाने पर ताल मिलाते नजर आ रहे हैं.
.@BeingSalmanKhan and Rani Mukherjee indulge in some fun banter on the #BB11 stage. Don't forget to catch them tonight at 9 PM on #WeekendKaVaar. pic.twitter.com/4u9Q64qytw
— Bigg Boss (@BiggBoss) January 6, 2018
बिग बॉस 11 में इस बार वीकेंड का वार में रानी मुखर्जी की आ ररही है. वे वीकेंड का वार में अपनी फिल्म हिचकी के प्रमोशन के लिए पहुंचेंगी.
इस वजह से बिगड़े रानी मुखर्जी के अपनी बहन काजोल से रिश्ते?
बता दें कि बिग बॉस के होस्ट सलमान के साथ रानी मुखर्जी ने सात फिल्मों में स्क्रीन शेयर की है. वे 'चोरी-चोरी चुपके-चुपके', 'हैलो ब्रदर', 'कुछ कुछ होता है', 'हर दिल जो प्यार करेगा', 'बाबुल' जैसी फिल्मों में उनके संग नजर आई हैं. रानी मुखर्जी इससे पहले सीजन 6 में भी बिग बॉस के घर में पहुंची थी.
Hichki Trailer: हिचकियों के बिना भी क्या जिंदगी? पढ़ा रही हैं रानी ये पाठ
सूत्रों के मुताबिक रानी मुखर्जी अपनी फिल्म 'हिचकी' के प्रमोशन में जुटी हैं. वे इस फिल्म में एक अलग भूमिका में नजर आएंगी. वे एक टीचर के किरदार में हैं, जिसे सामान्य से ज्यादा हिचकी आने की समस्या है.