scorecardresearch
 

35 साल पहले... टाइगर श्रॉफ की मम्मी के साथ किया था सलमान ने अपना पहला विज्ञापन

सलमान खान का टाइगरश्रॉफ की मम्मी के साथ एक ऐसा वीडियो सामनेआया है जो आपको हैरान कर देगा...

Advertisement
X
Salman Khan
Salman Khan

Advertisement

बॉलीवुड के 'सुल्तान' सलमान खान की पहली एेड फिल्म क्या आपने देखी है... अगर देखेंगे तो उनको पहचान नहीं पाएंगे. वैसे, यह वीडियो 35 साल पुराना है और उस समय सलमान की उम्र 15 साल थी!

इस वीडियो में सलमान जिसके साथ नजर आ रहे हैं, वह मॉडल दरअसल जैकी श्रॉफ की वाइफ हैं. जी हां, बिल्कुल यह मॉडल आयशा श्राफ हैं और वह टाइगर श्रॉफ की मम्मी हैं. यही नहीं, यह पहला मौका था, जब सलमान कि विज्ञापन फिल्म का हिस्सा बने थे और इसे अंडमान आइलैंड पर शूट किया गया था.

सलमान की कोई ई-मेल आईडी नहीं है...

इस वीडियो को फिल्ममेकर कैलाश सुरेन्द्रनाथ ने शेयर किया है. इसमें सलमान और आयशा श्रॉफ के अलावा आरती गुप्ता सुरेन्द्रनाथ, सुनील निश्चल, वनेसा और शिराज मर्चेंट भी नजर आ रहे हैं.

Advertisement
Advertisement