प्रियंका चोपड़ा, सलमान खान की फिल्म भारत का हिस्सा नहीं हैं. इस फिल्म में अब उनकी जगह कटरीना कैफ को दे दी गई है. लेकिन पिछले दिनों प्रियंका के फिल्म छोड़ने के बाद कई तरह के सवाल उठे. फिल्म से जुड़े कई लोगों ने इसे प्रियंका का अनप्रोफेशनल रवैया बताया. वहीं फिल्म भारत के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने ट्वीट करते हुए प्रियंका के फिल्म छोड़ने की घोषणा कर दी. इस घोषणा के साथ अली अब्बास जफर ने ये इशारा कर दिया कि प्रियंका ने फिल्म पर्सनल कारणों की वजह से छोड़ी है.
प्रियंका ने उस शो को कहा अलविदा, जिसने US में बनाया उन्हें स्टार
इन सारे कयासों के बीच ये बात भी सामने आई कि सलमान खान एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा से बेहद नाराज हैं. इस बारे में हाल ही में प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा ने पहली बार चुप्पी तोड़ी. एक फैशन शो पर मधु चोपड़ा से जब ये सवाल किया गया, क्या सलमान प्रियंका से नाराज हैं तो उनका कहना था, "आप ये सवाल सलमान से करें तो अच्छा होगा. मुझे इस बारे में नहीं मालूम. हां प्रियंका फिल्म भारत का पार्ट अब नहीं है."
मधु चोपड़ा से जब प्रियंका के बीच में फिल्म छोड़ने के अनप्रोफेशनल रवैये पर सवाल किया गया तो उनका कहना था, "ये सब मीडिया की फैलाई बातें हैं, ऐसी कोई बात नहीं है."
क्या प्रियंका से नाराज हैं 'भारत' स्टार सलमान? इवेंट में किया मां को इग्नोर
पिछले दिनों खबरें आई थीं कि सलमान ने एक इवेंट में प्रियंका की मां को पूरी तरह इग्नोर कर दिया. स्पॉटबॉय ने अपनी एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा, "मधु चोपड़ा 9.30 बजे इवेंट में पहुंची और मनीष को शुभकामनाएं देने बैकस्टेज गईं. यहीं पर सलमान और कटरीना वॉक की तैयारी कर रहे थे. जैसे ही सलमान ने प्रियंका की मां को आते देखा वह पलट गए और कटरीना से बातों में लग गए. इतना ही नहीं कटरीना ने भी मधु चोपड़ा को नजरअंदाज कर दिया."
प्रियंका के बैकआउट पर सलमान खान के पिता सलीम खान ने अपने एक बयान में कहा, "उसकी जगह कोई भी आ जाएगा." फिलहाल भारत में कटरीना की एंट्री हो गई है. पहली बार सलमान खान की फिल्म में दिशा पाटनी भी नजर आने वाली हैं.