ईद के मौके पर रिलीज हुई फिल्म 'सुल्तान' ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े. ये सलमान का जादू ही है कि इस फिल्म का दबदबा अब भी कायम है.
90 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने पहले ही दिन 36.54 करोड़ की कमाई कर कई दूसरी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़े. इस फिल्म को लेकर फैन्स का क्रेज इतना है कि महज 8 दिनों में ही फिल्म ने 219.64 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है.
इसी के साथ इस फिल्म को 144% फायदा हुआ है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर इसके 8 दिन की कमाई का ब्योरा देते हुए बताया कि बुधवार तक इस फिल्म ने कुल 219.64 करोड़ रुपये की कमाई की है.
#Sultan Wed 36.54 cr, Thu 37.32 cr, Fri 31.67 cr, Sat 36.62 cr, Sun 38.21 cr, Mon 15.54 cr, Tue 12.92 cr, Wed 10.82 cr. Total: ₹ 219.64 cr.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 14, 2016
इसके पहले भी तरण आदर्श ने ट्वीट कर 'सुल्तान' के इतिहास रचने की जानकारी दी थी. उन्होंने बताया था कि यह पहली ऐसी हिंदी फिल्म बन गई है जिसने महज 7 दिन में 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है. बता दें कि 'पीके', 'बजरंगी भाईजान' और 'धूम 3' ने इस आंकड़े को पार करने में 9 का समय लिया था.
#Sultan creates HISTORY... First Hindi film to cross ₹ 200 cr nett in 7 days... #PK, #BajrangiBhaijaan and #Dhoom3 - all took 9 days.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 13, 2016