फिल्म 'बजरंगी भाईजान' में सलमान खान एक बेहद ही दिलचस्प किरदार निभाते नजर आएंगे. इन्होंने आजतक ऐसा रोल पर्दे पर नहीं किया है. दरअसल वह फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बेगम बने दिखाई देंगे.
फिल्म की कहानी का आधा हिस्सा पाकिस्तान आधारित है. उस पूरे हिस्से के शूट के लिए सलमान को नवाज की बीवी बनकर बुरका पहनना था. सलमान को इस नए किरदार में देखना वाकई मजेदार रहेगा. फिल्म में नवाज भी एक महत्वपूर्ण किरदार निभा रहे हैं.
फिल्म 'बजरंगी भाईजान ' ईद के मौके पर आ रही है. फिल्म 17 जुलाई को रिलीज होने वाली है. हर बार की तरह इस बार भी सलमान के प्रशंसकों को उनकी फिल्म का बेसब्री से इंतजार है.
करीना कपूर भी फिल्म में अहम किरदार में हैं. फिल्म का निर्देशन कबीर खान ने किया है.