सुपरस्टार सलमान खान की पीठ दर्द की वजह से बेड रेस्ट पर होने की अफवाहों से उनके फैन्स और शुभचिंतकों की सांसें ऊपर-नीचे हो रही हैं.
लेकिन सलमान की बहन अर्पिता खान शर्मा ने इन अटकलों को खारिज करते हुए कहा है कि भाई एकदम ठीक हैं. अर्पिता ने
सलमान के स्वास्थ्य के बारे में ट्विटर पर बताया. अर्पिता ने लिखा, 'सलमान भाई ठीक हैं. चिंता की कोई बात नहीं है. हमेशा की तरह
देने वाले आपके प्यार और फिक्र के लिए शुक्रिया.'
Salman Bhai is Fine,there's nothing to be Alarmed about. Thank you for your love & concern
as always.
— Arpita Khan Sharma (@khanarpita) July 7, 2015
49 साल के सलमान की चर्चित फिल्म 'बजरंगी भाईजान' 17 जुलाई को रिलीज हो रही है. कबीर खान निर्देशित इस फिल्म में करीना कपूर तथा नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी हैं.
एक अन्य सूत्र ने सलमान के स्वस्थ होने की पुष्टि करते हुए कहा, 'कोई बड़ी बात नहीं है. वह अपनी फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं. वह लगातार शूटिंग भी करते आ रहे हैं. उनकी व्यस्त शेड्यूल सेहत पर भारी पड़ गई. इसलिए उन्हें दो घंटे आराम करने की सलाह दी गई है.'
इनपुट: IANS