सलमान खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'किक' को लेकर चर्चा में लगे हुए हैं. 'किक' में सलमान खान और रणदीप हुड्डा के बीच एक पीछा करने वाला दृश्य (चेज सिक्वेंस) फिल्माया गया है जो बॉलीवुड फिल्मों में अभी तक का सबसे लम्बा दृश्य होगा.
इस बात की जानकारी कम लोगों को है कि फिल्म 'डर' में शाहरुख़ खान और सनी देओल के बीच बॉलीवुड का सबसे लम्बा पीछा करने वाला दृश्य फिल्माया गया था. लेकिन अब माना जा रहा है कि इस रिकॉर्ड को सलमान ने अपनी फिल्म 'किक' के साथ तोड़ दिया है.
'किक' का ये दृश्य पुरानी दिल्ली के जामा मस्जिद और दूसरे कई इलाकों में फिल्माया गया है जहां वे घरों की छत पर दौड़ते नज़र आएंगे. इसकी शूटिंग सलमान ने पांच दिन में ख़त्म की थी. वहां पर भारी भीड़ जमा हो गई थी जिसकी वजह से उन्हें इसकी शूटिंग करने में काफी समय लग गया था. किक 25 जुलाई को रिलीज हो रही है.