scorecardresearch
 

बॉलीवुड के इन 2 सुपरस्टार्स के फैन हैं सलमान के जीजा आयुष शर्मा

फिल्म लवरात्रि से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे आयुष शर्मा ने बताया कि वे किन दो एक्टर्स के फैन हैं. उनकी पहली फिल्म 5 अक्टूबर को रिलीज होगी.

Advertisement
X
आयुष शर्मा, सलमान खान
आयुष शर्मा, सलमान खान

Advertisement

सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा फिल्म लवरात्रि से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. ये सलमान की होम प्रोडक्शन मूवी है. इसे 5 अक्टूबर को रिलीज किया जाना है. एक इंटरव्यू में आयुष ने बताया कि वे किन 2 बड़े बॉलीवुड स्टार्स के दीवाने हैं.

उन्होंने कहा, ''मैं शाहरुख खान और गोविंदा का बहुत बड़ा फैन हूं. दिल्ली का होने के नाते मैं शाहरुख का बड़ा प्रशंसक रहा हूं क्योंकि दिल्ली और शाहरुख साथ-साथ दिमाग में आते हैं. शाहरुख दिल्ली का प्रतिनिधित्व करते हैं और मुझे उनकी फिल्में देखना पसंद हैं. मुझे एक्शन से लेकर कॉमेडी हर तरह की फिल्में पसंद हैं. मैं गोविंदा सर का भी बहुत बड़ा फैन हूं''.

#Repost @avigowariker with @get_repost ・・・ ‪A very warm welcome to @warinahussain who joins @aaysharma for #Loveratri! And fresh talent keeps rolling into #TinselTown.. All the best guys!!‬ ‪@skfilmsofficial ‬ ‪@arpitakhansharma‬ ‪@beingsalmankhan‬ ‪#Newbie #Welcome #Loveratri

Advertisement

A post shared by Aayush Sharma (@aaysharma) on

वे कहते हैं, ,'मुझे फिल्में पसंद हैं. मैं हॉलीवुड से ज्यादा बॉलीवुड को तरजीह देता हूं". लवरात्रि को सलमान खान प्रोड्यूस कर रहे हैं और अभिराज मीनावाला डायरेक्ट. ये एक लव स्टोरी है. आयुष शर्मा गुजराती डांस 'गरबा' सिखाने वाले टीचर का रोल निभा रहे हैं. आयुष के अपोजिट वरीना हुसैन नजर आएंगी. वे भी इस मूवी से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं.

बता दें कि लवरात्र‍ि अपने नाम के कारण विवादों में आ चुकी है. 'हिन्दू ही आगे' नाम के संगठन ने आगरा में फिल्म के पोस्टर जलाए थे और विरोध में नारेबाजी की थी. लवरात्रि के ट्रेलर को लोगों का ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला है.

Advertisement
Advertisement