कैटरीना कैफ से अलगाव से जुड़ी आ रही खबरों के बीच बालीवुड की धड़कन सलमान खान यानि सल्लू मियां अपनी ताजा फिल्म ‘दबंग’ के प्रचार के तहत आज दिल्ली में दिखे. सलमान के प्रति महिलाओं की दिवानगी इस कदर है कि उन्हें एक ऐसी महिला प्रशंसक मिली जिसकी अपने जीवन में बस एक ही ख्याहिश थी कि वह उन्हें एक बार छू ले.
फिल्म ‘दबंग’ के प्रचार के तहत कनॉट प्लेस के एक सिनेमाघर में आए सलमान की एक झलक पाने को बेकरार प्रशंसकों के चलते यातायात भी बाधित हुआ.
गौरतलब है कि ‘दबंग’ के निर्माता अरबाज खान हैं और इस फिल्म में सलमान के साथ शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा ने काम किया है.