सलमान ने आज अपने दोस्त शाहरुख खान को कुछ अलग ही अंदाज में ईदी दी. शाहरुख के लिए इससे अच्छा गिफ्ट और क्या होगा, जब सलमान उनकी आने वाली फिल्म 'रईस' का प्रमोशन ईद के दिन कर रहे हैं.
आज कल इन दोनों सुपरस्टार के बीच सब गिले शिकवे दूर हो गए हैं. दोनों स्टार्स एक दूसरे की तारीफ करते नहीं थकते. पहले शाहरुख ने कुछ दिन पहले 'बजरंगी भाईजान' का फर्स्ट लुक ट्विटर पर शेयर किया था, वहीं सलमान अगली ईद पर रिलीज होने वाली शाहरुख की फिल्म 'रईस' को प्रमोट कर रहे हैं.
आज सलमान खान ने 'रईस' की स्पेलिंग को एक एक कर ट्वीट किया. इसके बाद सलमान ने आखिरी ट्वीट में लिखा 'आ रहा है, फिलहाल टीजर देखो और बेहद आनंद उठाइए '.
R
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) July 18, 2015
A
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) July 18, 2015
E
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) July 18, 2015
S
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) July 18, 2015
S
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) July 18, 2015
Aah raha hai.
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) July 18, 2015
RAEESSSSSSS ah raha hai. Filhaal teaser dekho aur enjoy karo
behaad
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) July 18,
2015
अगले साल ईद पर बॉक्स ऑफिस पर सलमान और शाहरुख दोनों की फिल्म रिलीज होगी. शाहरुख जहां 'रईस' में नजर आएंगे तो सलमान खान 'सुल्तान' में दिखेंगे.